Rewa News: रीवा के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली लैपटाप की राशि अंतरित की

लैपटाप का सदुपयोग करें: जनार्दन मिश्र

 | 
REwa

रीवा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल से प्रदेश के 94 हजार से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप की राशि का अंतरण किया। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 25 हजार रुपए की राशि लैपटाप के लिए उनके खातों में अंतरित की गई। 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भविष्य की प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए शासन संकल्पित है। हमारी सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं व सहायता मुहैया कराई जा रही हैं। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, शैक्षणिक शुल्क, स्कूटी, साइकिल, पुस्तकें आदि प्रदान कर बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 


लैपटाप राशि अंतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक मार्तण्ड क्रमांक एक स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त की गई राशि से सभी विद्यार्थी अनिवार्यत: लैपटाप क्रय करें और इसका सुदपयोग करें। यह ज्ञान के संवर्धन का बड़ा माध्यम है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने कहा कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन करें।    

 
अपने उद्बोधन में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सामने किसी भी प्रकार की परिस्थिति बाधा उत्पन्न नहीं कर सकती। अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लैपटाप के माध्यम से अपने प्रश्नों का समाधान करें। इसमें सभी विकल्प और रिसोर्स मैटेरियल उपलब्ध हैं।  कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जिला शिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा ने दिया। 


उल्लेखनीय है कि भोपाल के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में रीवा जिले के छात्र अंकुर यादव व आर्यन पाण्डेय को मुख्यमंत्री द्वारा लैपटाप प्रदान किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्राचार्य वरूणेन्द्र सिंह सहित अन्य विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 


मऊगंज में भी हुआ आयोजन

Rewa


छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लैपटॉप की राशि अंतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम मऊगंज के मॉडल स्कूल में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय केदारनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊगंज जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र राल्ही रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम बीपी पांडेय द्वारा की गई। 


भोपाल से प्रसारित कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को उपस्थित अतिथियों छात्र अभिभावकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सजीव प्रसारण सुना गया।  विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूर्यमणि शुक्ला ने बच्चों को प्रौद्योगिकी की महत्ता बताई। उल्लेखनीय है कि मऊगंज जिले के छात्र आयुष पाण्डेय एवं आशीष सिंह को मुख्यमंत्री ने भोपाल में लैपटाप प्रदान किया।