Rewa News: रीवा शहर में चेकिंग के लिए लगे प्वॉइंट, अलग-अलग स्थानों में होगी जांच

एसपी के आदेश पर पूरे शहर में हुई चेकिंग

 | 
Rewa

रीवा। नए साल के स्वागत के नाम पर हुल्लड़बाजी करने वालों के विरुद्ध पूरे शहर में कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलेगा। जो लोग शराब पीकर नशाखोरी करते है उन सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनको थाने में रखा जाएगा।


पुलिस ने सभी बस्तियों में जाकर सभी लोगों को हिदायत दे दी है। पुलिस ने उनकेा सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। बताया है कि नए साल का स्वागत करने के नाम पर हुल्लड़बाजी करने वालों पर पुलिस शिकंजा रहेगा। 


पुलिस ने शहर के दस से अधिक स्थानों में चेकिंग प्वाइंट लगा दिए है। इन प्वाइंटों में रात के समय चेकिंग होगी। जो लोग शराब पीकर वाहन चलाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई पुलिस करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनलाइजर मशीन की मदद से जांच होगी और उन सभी के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी। 


पुलिस ने शहर के प्रमुख लोकेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए है। शाम से ही पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि नए वर्ष के स्वागत के नाम पर रात में कई लोग शराब पीकर घूमते है। ऐसे लोगों की वजह से अक्सर एक्सीडेंट होते है। 


नशेड़ी अपनी जान को खतरे में डालते है और नए साल के पहले दिन ही परिवार को असीम दर्द मिलता है। इसकी वजह से पुलिस ने शहर में चेकिंग प्वॉइंट लगा दिए है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बस्तियों में भी पहुंची पुलिस
नए साल के स्वागत में बस्तियों में भी विवाद होने की संभावना रहती है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आज शहर के कई बस्तियों में रेड कार्रवाई की। रानी तालाब, धोबिया टंकी, गुढ़ चौराहा की बस्तियों में शराब पीकर रात में लोगों के विवाद करने की संभावना रहती है जिसकी वजह से आज पुलिस ने सभी बस्तियों में पैदल भ्रमण किया और लोगों को रात में शराब पीकर हुल्लड़बाजी नहीं करने की हिदायत दी है।


इनका कहना है-
नए साल के स्वागत के नाम पर शराबखोरी करने वालों के विरुद्ध स त कार्रवाई की जाएगी। पूरे शहर के कई स्थानों में प्वाइंट लगा दिए गए है। जिन लोगों द्वारा भी अशांति फैलाने का प्रयास किया जाएगा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्रीथ एनलाइजर मशीन से जांच की जाएगी।
-राजीव पाठक, सीएसपी रीवा