Rewa News: वंदेभारत सहित कई ट्रेन में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे, WCR ने शुरू की तैयारी

रेलवे ज्यादा आसान और सुरक्षित बना रहा यात्रियों का सफर, चौकस होगी सुरक्षा व्यवस्था

 | 

रीवा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेन में सीसीटीवी लगाने की तैयारी की जा रही है। प्रारम्भिक चरण में वंदे भारत ट्रेन जैसी प्रमुख ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। फिर अन्य यात्री ट्रेन में भी यह सुविधा दी जायेगी। रीवा से चलने वाली वंदेभारत ट्रेन में भी शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लग जायेंगे। रीवा की शेष 12 यात्री ट्रेन को जल्दी ही यह सुविधा मिलेगी।


 बता दें कि रेलवे द्वारा लगातार स्टेशन में यात्री सुविधा के लिहाज रिडेवलेपमेंट किया जा रहा है। अमृत भारत योजना के तहत यात्रियों की सुविधा के हिसाब से होटल, फूड प्लाजा, रेस्टोरेंट माल, सभी सुविधाएं स्टेशन पर ही दी जा रही हैं। इन सुविधाओं के बावजूद यात्री अपनी और अपने सामान की सुरक्षा यात्रा के दौरान चाहता है। हालांकि रेलवे ने स्टेशन को फुल प्रूफ सीसीटीवी  कैमरा और आरपीएफ , जीआरपी से लैस कर रखा है। फिर भी यात्रा के दौरान चारी की वारदात की शिकायतें निरंतर आ रही हैं। इन शिकायतों के अधिक होने से अब ट्रेन के भीतर भी सीसीटीवी लगाने की कवायद शुरू हो रही है। 


रेलवे द्वारा ट्रेन में चोरी की घटनाएं पर लगाम लगाने के लिए कोच गेट पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे। यह चेहरा पहचानने वाले आधुनिक सीसीटीवी कैमरे होंगे, जो मास्क लगा फेस भी पहचान सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे जोन व जबलपुर रेल मंडल की ट्रेन में कैमरा लगाने की कार्यवाही रेल कोच फैक्ट्री द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है।