Rewa News: रीवा में आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों पर प्रकरण कायम

सिविल लाइन पुलिस ने घटना को जांच में लिया, आरोपियों को जेल भेजा

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया गया है। आरोपियों ने एक आरक्षक के साथ मारपीट कर उसको गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया था। पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि आरक्षक के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शाहपुर चौकी के आरक्षक अतुल पाण्डेय बीती रात पुलिस लाइन से ड्यूटी में जा रहे थे। वे जब शिल्पी प्लाजा के पास आए तो कार में सवार दो आरोपियों से उनका झगड़ा हो गया। 


आरोपियों ने कार से उतरकर आरक्षक के साथ मारपीट की। इस बीच उनको कार से कुचलने का प्रयास किया जिससे आरक्षक गाड़ी के बोनट में गिर गए। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई और घटनाकारित करने वाले दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


बताया गया है कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें आदित्य केशरवानी और धुव्र श्रीवास्तव है जो कार में सवार होकर जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया गया है। आज दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस ने घटना को विवेचना में लिया है।