Rewa News: रीवा में वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम, आरोपी फरार
बिछिया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

रीवा। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपियों पर प्रकरण कायम हो गया है। आरोपियों ने वीडियो में हथियारों का प्रदर्शन किया था जिसके वायरल होने पर वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में लग गई है।
बताया गया है कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने प्रकरण कायम किया है। शैलू बिछिया नाम से एक वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो में कुछ युवक पिस्टल का प्रदर्शन कर रहे थे।
हथियार दिखकर बकायदे वीडियो बनाए और फिर उसको वायरल कर दिए। वीडियो जब पुलिस के पास आया तो पुलिस ने इन युवकों का पता लगाया लेकिन सारे युवक फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।
बताया गया है कि वीडियो में दिखने वाला युवक बिछिया का रहने वाला है जिसने शैलू बिछिया नाम से आईडी बनाई थी। इस आईडी में उसने अपना वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह हथियारों का प्रदर्शन कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन वे फरार मिले। पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया में दम दिखा रहे अपराधी
सोशल मीडिया में अपराधी हथियारों का प्रदर्शन कर अपना दम दिखा रहे है। सोशल मीडिया में हथियारों का प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से पुलिस के लिए भी परेशानियां बढ़ गई है। सोशल मीडिया में हथियारों के प्रदर्शन के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें पृुलिस ने कार्रवाई भी की है। इसके बाद भी अपराधियों के हौंसले पस्त नहीं हो रहे है और आए दिन वे वीडियो वायरल कर रहे है।