Rewa News: रीवा में गोल्ड लोन के नाम पर सर्राफा कारोबारी से ठगी, आईआईएफएल पर भी शक की सुई

नकली सर्टीफिकेट दिखाकर पकड़ाया घटिया सोना, अमहिया थाने में युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट

 | 
Rewa

रीवा। सर्राफा कारोबारी को झांसा देकर आरोपी ने घटिया सोना पकड़ा दिया और उससे गोल्ड लोन के रुपये जमा करवा लिये। युवक इसकी फरियाद लेकर जब गोल्ड फाइनेंस करने वाली कम्पनी आईआईएफएल पहुंचा तो वहां पर काम करने वालों ने उसके साथ गाली-गलौज कर भगा दिया। लाखों रुपए गंवाने के बाद फरियादी युवक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए, अजय सोनी निवासी अनंतपुर थाना विवि ने बताया कि वह सर्राफा कारोबारी है। उसको एक व्यक्ति ने फोन कर अपना नाम सचिन सिंह बताया था। उसने बोला कि उसके नाम पर एक गोल्ड लोन है और वह अपना सोना नहीं छुड़वा पा रहा है तो आप उसे छुड़वा दीजिए। पीड़ित उसके झांसे में आकर गोल्ड लोन देने वाली कम्पनी आईआईएफएल गया। 


वहां पर आरोपी ने सोने का पैकेट दिया जिसमें 22 कैरेट सोना होने की बात उसको बताई। उसने पैकेट खोलकर दिखाने से मना किया। उसके बदले उसने 22 कैरेट सोने का एक सर्टीफिकेट युवक को दिया। उसकी बातों में आकर पीड़ित ने उसके गोल्ड लोन के 6 लाख 68 हजार रुपए का भुगतान कर दिया और सोने का पैकेट लेकर अपनी दुकान आ गया। 


बताया गया है कि दुकान में पैकेट खोलकर जब सर्राफा कारोबारी ने सोने की जांच कराई तो वह 6 कैरेट का घटिया सोना निकला, जो आरोपी ने उनको 22 कैरेट बताकर दिया था। यह बात सामने आने पर सर्राफा कारोबारी अजय सोनी के होश उड़ गए।


वे वापस आईआईएफएल गोल्ड लोन कम्पनी के ऑफिस गये और उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपी सहित बैंक के अन्य स्टाफ ने उनके साथ गाली-गलौज कर धमकियां दी और उनको वहां से भगा दिया। उन्होंने पैसा लौटाने से साफ इंकार कर दिया। फरियादी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने घटना को जांच में ले लिया है। 


झांसा देकर आरोपी ने बुलाया
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे झांसा देकर बुलाया था। उनको फोन कर अपना परिचित होने के बारे में बताया और मदद की मांग की। उसको मजबूर मानकर वे मदद करने को तैयार हो गये जिस पर उसके कहने पर आईआईएफएल चले गये, जहां आरोपी ने उनको सोने का पैकेट नहीं खोलने दिया।


 वे बार-बार बोलते रहे लेकिन आरोपी ने उनको नकली सर्टीफिकेट दिखाकर झांसा दिया और  नकली सोना पकड़ा दिया। वहीं इस पूरे मामले में आईआईएफएल गोल्ड लोन कम्पनी के स्टाफ पर भी शक की सुई घूम रही है। बहराल पुलिस ने इस पूरे मामले को जांच में ले लिया है।


इनका कहना है-
एक व्यक्ति ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने 22 कैरेट सोने के नाम पर पैसा लेने और 6 कैरेट सोना देने की बात बताई है। आईआईएफएल के संबंधित कर्मचारियों को भी तलब किया गया है। जांच में शिकायत सही मिलती है तो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया जायेगा। अभी दूसरे पक्ष को भी तलब किया जा रहा है।
-शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया