Rewa News: रीवा में ब्राऊन शुगर विक्रेता लगा पुलिस के हांथ, पूछतांछ जारी
बैकुंठपुर पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, सप्लायर का कर रही तलाश

रीवा। जिले में ब्राऊन शुगर का नशा तेजी से अपने जड़े जमा रहे है। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर के ठिकाने में रेड कार्रवाई ब्राऊन शुगर केा जब्त किया है। आरोपी को बेंचने के लिए लाया था जो पुलिस के हांथ लग गयवा। आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि जिले में ब्राऊन शुगर का एक अन्य विक्रेता पुलिस के हांथ लगा है। बीती रात पुलिस को आरोपी मलखान गुप्ता पिता रामफल गुप्ता 32 साल निवासी वार्ड क्र. 6 बैकुंठपुर के द्वारा ब्राऊन शुगर बेंचने की खबर मिली थी। सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई जिसने उसके ठिकाने में रेड कार्रवाई की। आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया और उसकी तलाश लेने पर ब्राऊन शुगर बरामद हुई थी जिसको वह बिक्री हेतु लाया था।
बताया गया है कि आरेपी से थाने में ब्राऊन शुगर के बारे में विस्तृत पूछताछ की गई जिसमें उसने चौकाने वाले खुलासे किए है। उसको यूपी का एक तस्कर ब्राऊन शुगर देता था जिसको वह बिक्री हेतु रीवा लाता था। लंबे समय से वह ब्राऊन शुगर का धंधा कर रहा है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पुलिस ने कायम कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया जिस पर न्यायालय ने उसको जेल दाखिल कर दिया।
सिरमौर पुलिस ने भी जब्त की थी ब्राऊन शुगर
एक दिन पहले सिरमौर पुलिस ने भी ब्राऊन शुगर पकड़ी थी जिसमें आरोपी रेशू सिंह पिता हरिकरण सिंह 30 साल निवासी दुलहरा थाना सिरमौर को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया था। आरोपी के पास से 9.30 ग्राम ब्राऊन शुगर जब्त हुई थी। इसके अलावा कई लोग जिले में ब्राऊन शुगर का कारोबार कर रहे है जिनकी पुलिस पतासाजी में लगी है।
इनका कहना है-
ब्राऊॅन शुगर बेंचने वाले एक आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया। आरोपी अपने घर में ब्राऊन शुगर बेंचता था। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। दूसरे आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
- जेपी पटेल, टीआई विवि