Rewa News: रीवा में जीजा को सरे राह मारी गोली, कार में आग लगाकर भागा
सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई वारदात, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया दाखिल

रीवा। एक युवक को बीती रात आरोपियों ने गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लगी जिसकी वजह से वह जख्मी हो गया। घटनाकारित करने के उपरांत आरोपियों ने उसकी कार में आग लगा दी और फिर भागने में कामयाब हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। जख्मी युवक को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है।
बताया गया है कि बीती रात गोली चलने की घटना में एक युवक जख्मी हो गया। ग्राम गोंडा थाना सेमरिया में रहने वाले सलीम खान से मिलने बीती रात उसका साला अपने दोस्तों के साथ आया था। रात को सभी लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद उनके बीच विवाद हो गया।
आरोपी जीजा को गालियां देने लगा जिसमें उसने रोकने का प्रयास किया। इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने कट्टा निकालकर उस पर गोली चला दी जिसकी वजह से गोली उसके पैर में लगी और वह जख्मी हो गया।
बताया गया है कि इसके बाद आरोपियों ने उसकी कार में भी आग लगा दी और वहां से भागने में कामयाब हो गया। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। बताया गया है कि युवक के पैर में गोली लगी हुई थी जिससे काफी खून निकल रहा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
पुलिस ने स्पॉट का बारीकी से मुआयना किया। उसके बाद जख्मी युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। जो आरोपी थे वे उ.प्र. के चित्रकूट जिले के रहने वाले बताए जा रहे है। आरोपी उसके रिश्ते के साले थे और उन्होंने अपने जीजा को गोली मार दी।
कार की वजह से था विवाद
अभी तक की जांच में विवाद का जो कारण पता चला है उसके मुताबिक आरोपियों का अपने जीजा से कार को लेकर विवाद शुरू हुआ था। साले ने कुछ समय पहले अपने जीजा के नाम से कार खरीदी थी।
आरोपी कार की किश्त नहीं भर रहा था जिसकी वजह से बैंक वाले जीजा को परेशान कर रहे थे। इससे परेशान होकर जीजा उसके पास से कार ले आया था जिसकी वजह से जीजा व साले के संबंधों में दरार आ गई थी।
हमला करने के इरादे से आए थे आरोपी
आरोपी हमला करने के इरादे से ही आए थे। वे अपने साथ हथियार लेकर आए थे। उन्होंने घ्ज्ञटना के पहले अपने जीजा को शराब भी पिलाई थी जिसकी वजह से उसको ज्यादा होश न रहे। इसके बाद उन्होंने घटनाकारित की और भागने में कामयाब हो गए। आरोपी हमला करने की पूरी तैयारी करके जीजा के पास आए थे।
इनका कहना है-
बीती रात गोली चलने की घटना हुई है। एक युवक को गोली लगी है जिसमें वह जख्मी हो गया था। उसको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। उनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
-विकास कपीस, टीआई सेमरिया