Rewa News: रीवा में जमीन के झगड़े में भाई व भतीजे ने मिलकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट

गढ़ थाना क्षेत्र से इलाज के लिए लाया गया था अस्पताल, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। जमीन के झगड़े में भाई और भतीजे ने मिलकर छोटे भाई पर चाकू से कातिलाना हमला बोल दिया। चाकू से कई वार किये जिसमें वे जख्मी हो गये। हल्ला गुहार सुनकर घर वाले दौड़े जिस पर आरोपी भागने में कामयाब हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।

 

 

घायल को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल अधेड़ की बीती रात मौत हो गई। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। आरोपियों की सरगर्मी से पताशाजी करने में पुलिस लगी हुई है। 


बताया गया है कि जमीन के झगड़े में आरोपियों ने छोटे भाई पर हमला बोल दिया। शिष्टधर गौतम पिता अयोध्या प्रसाद गौतम 54 साल साकिन कठमना थाना गढ़ एक दिन पहले अपने घर में बैठे थे। तभी आरोपी बड़ा भाई चक्रधर गौतम व उनका लड़का विशेष गौतम चाकू लेकर घर आ गये।

उनसे जमीन को लेकर झगड़ा करने लगे। आरोपियों ने छोटे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। उन पर ताबड़तोड़ कई वार किये जिसमें वे जख्मी हो गये। हल्ला गुहार सुनकर घर वाले दौड़े तो उनको देखकर आरोपी भागने में कामयाब हो गये। 


बताया गया है कि घायल को काफी चोट आई थी जिस पर आनन-फानन में घर वाले उनको उपचार हेतु सीएससी लेकर आये। गंभीर चोट होने की वजह से उनको एसजीएमएच भेज दिया गया। बीती रात अस्पताल में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। घटना कारित करने वाले आरोपी भागने में कामयाब हो गये जिनकी पुलिस सरगर्मी से पताशाजी करने में लगी हुई है। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। 


सालों से चल रहा जमीन का झगड़ा
दोनों भाईयों के बीच सालों से जमीन का झगड़ा चल रहा है। जमीनी विवाद में अक्सर उनके बीच विवाद होता रहता था। एक दिन पहले उनके बीच जमीन को लेकर फिर से झगड़ा हो गया जिसमें आरोपी भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। उनके बीच जमीन का झगड़ा न्यायालय में भी विचाराधीन होने की बात सामने आ रही है। 


इनका कहना है-
जमीन के झगड़े में अधेड़ पर उनके बड़े भाई और भतीजे ने मिलकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। उनको काफी चोट आई थी जिस पर अस्पताल में मौत हो गई। प्रकरण पंजीबद्ध कर घटना को जांच में लिया गया है। जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जायेगी।
-अवनीश पाण्डेय, टीआई गढ़