Rewa News: रीवा में स्कूटी को ठोकर मारने के बाद बोलेरो खाई में गिरी, तीन जख्मी
लाड़ली लक्ष्मी मार्ग पर बीती रात हुआ था हादसा, पुलिस स्पॉट में पहुंंची
रीवा। बीती रात लाड़ली लक्ष्मी मार्ग पर एक बेकाबू बोलेरो स्कूटी सवारों को ठोकर मार दी और बाद में जाकर खाई में गिर गई। स्कूटी व बोलेरो में सवार तीन लोग जख्मी हो गए जिनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। उनमे दो घायलों को काफी चोटे आई थी।
बताया गया है कि लाड़ली लक्ष्मी मार्ग में बीती रात एक भीषण हादसा हुआ है। एक बोलेरो लाड़ली लक्ष्मी मार्ग से जा रही थी। सामने से स्कूटी में सवार होकर दो युवक आ रहे थे। बोलेरो चालक ने स्पीड में वाहन चलाते हुए स्कूटी सवारों को ठोकर मारी और फिर सड़क के किनारे स्थित खाई में गिर गया जिसकी वजह से बोलेरो व स्कूटी में सवार तीन लोग जख्मी हो गए जिनको काफी चोटे आई थी। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घायलों को बोलेरो के अंदर से बाहर निकाला। उनको एम्बुलेंस से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
बताया गया है कि दो घायलों को काफी ज्यादा चोटे आई थी। दुर्घटना में बोलेरो चालक की लापरवाही बताई जा रही है। वह काफी स्पीड में वाहन चला रहा था। गनीमत रही कि रात मेंं बोलेरो थोड़ा आगे बीहर नदी में नहीं गिरी अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था।
रात में लाड़ली लक्ष्मी मार्ग बन जाता है शराबियों का ठिकाना
शहर का लाड़ली लक्ष्मी मार्ग रात में शराबियों का ठिकाना बन जाता है और कई लोग गाड़ियां खड़ी कर उसमें जाम छलकाते नजर आ जाते है। यह इलाका सूनसान रहता है और रात्रि के समय आराम से शराबियों की महफिल जम जाती है। यही कारण है कि रात के समय यह मार्ग खतरे से खाली नहीं रहता है। नशे की हालत में लोग वाहन काफी तेज गति से दौड़ाते है जिसकी वजह से अक्सर इस मार्ग में हादसे होते है।