Rewa News: रीवा में नहर में दो युवकों की लाश बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

समान पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया, बीती शाम हुआ हादसा 

 | 
Rewa

रीवा। बीती शाम चार युवक नहर में डूब गये थे। दो युवक को तैर कर निकल आये थे लेकिन दो युवक गहरे पानी में डूब गये थे। सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम स्पॉट में पहुंच गई। एक युवक की लाश को रात में पानी से निकाला गया। वहीं दूसरे की लाश आज बाहर निकाला गया है जिनको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक नहर में डूबे दो युवकों की लाश आज बरामद हो गई। सौरभ सतनामी पिता रामश्यारण साकेत 19 साल साकिन सेमरी कला थाना मनगवां बीती शाम तीन अन्य लोगों के साथ रतहरा नहर के किनारे गया था। वह नहर के किनारे शौच करने के लिए गया और पानी में गिर गया। 


यह देखकर उसको बचाने के लिए मनीश वर्मा पिता गणेश वर्मा 23 साल साकिन इटौरा थाना विवि पहुंचा और वह उसे बचाने पानी में उतरा लेकिन वह भी डूबने लगा। उन दोनो को बचाने के लिए विक्रम सहगल पिता रामकुशल साहगल 21 साल साकिन सेमरी कला थाना मनगवां व शिवम पुष्कर पिता शिवनाथ पुष्कार साकिन इटौरा बचाने के लिए गये तो वे भी डूबने लगे। वे दोनों तैरकर बाहर निकल आये लेनिक दोनों युवक पानी में डूब गये। 


बताया गया है कि घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। आपदा प्रबंधन टीम को स्पॉट में बुलाया गया। टीम ने रात में एक युवक की लाश खोजकर उसको बाहर निकाल लिया और पुलिस ने उसे मर्चुरी में शिफ्ट करवा दिया। आज सुबह दूसरे युवक की लाश भी पानी में बरामद हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


इनका कहना है-
बीती शाम चार युवक नहर में गिर गये थे जिससे दो युवक नहर से बाहर निकल आये लेकिन दो युवक पानी में डूब गये थे। आपदा प्रबंधन टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दोनों युवकों की लाश नहर में बरामद कर उन्हें बाहर निकलवाया गया है जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।
-विकास कपीस, टीआई समान