Rewa News: रीवा में भाजपा नेताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई व जांच की उठाई मांग
विधायक के फार्म हाउस में युवक से मारपीट का मामला फिर गर्माया

रीवा। सेमरिया विधायक अभय मिश्र के फार्म हाऊस में गत दिवस एक युवक के साथ मारपीट का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को इस पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया है।
उन्होंने दो मांग पत्र सौंपे है जिसमें युवक के साथ ही हुई मारपीट पर विधायक के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई करने और दूसरे ज्ञापन में युवक पर दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग उठाई गई है। इस पूरे मामले को लेकर एएसपी ने उन्होंने चर्चा की है और इसकी जांच की मांग की है।
ज्ञापन के दौरान भाजपा नेताओं का कहना था कि युवक के साथ विधायक के फार्म हाऊस में बर्बर तरीके से मारपीट की गई है। उसको काफी बुरी तरह से मारा लेकिन विधायक पर साधारण धाराओं का अपराध कायम किया गया है। विधायक पर कार्रवाई करने से पुलिस टालमटोल कर रही है। पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां भी मिल रही है जिसकी वजह से यह परिवार डरा हुआ है।
उन्होंने बताया कि युवक के साथ पहले मारपीट की और फिर ढेकहा में अपने आदमी अशोक तिवारी के साथ मारपीट की फर्जी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में लिखवाकर झूठा प्रकरण तैयार किया गया है।
जांच में यह आरोप लगाया गया कि युवक ने दांत से उसकी ऊंगली काट ली जो संभव ही नहीं है। इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए जिससे घटना के पीछे का जो षडयंत्र है वह सबके सामने आ सके।