Rewa News: भवन अनुज्ञा से सम्बंधित शिकायतों पर बरसे रीवा नगर निगम आयुक्त

फाइलिंग में कंसल्टेंट ने की गड़बड़ी तो पैनल से हटाएं तत्काल: डॉ. सौरभ सोनवणे

 | 
Rewa
नेहरू नगर में अवैध कॉलोनाइजिंग पर होगा एक्शन, शहर की 'लाइफ लाइन' वार्ड 15 के नाले से हटाया जाएगा अतिक्रमण

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने 28 को निगम सभागार में टी.एल. बैठक ली। इस दौरान टीएल पत्रों, सीएम हेल्पलाइन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


 निगम आयुक्त ने भवन अनुज्ञा से संबंधित शिकायतों पर सख्त निर्देश दिए कि फाईलिंग के दौरान यदि कंसलटेंट द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो उन्हें तत्काल पैनल से हटाए जाने की कार्यवाही की जाय एवं सभी लंबित शिकायतों को 3 दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए। बारिश पश्चात सीवर रेस्टोरेशन के बाद सेटलमेंट हुआ है वहां पुन: रिपेयरिंग कार्य कराया जाए। नेहरू नगर में अवैध कालोनी डवलपमेंट की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।


जांची जाएगी कॉमर्शियल भवनों की पार्किंग
 शहर में मुख्य मार्गों में कामर्शियल भवनों की पार्किंग की जांच अनिवार्य रूप से सतत रूप से की जाय साथ ही किसी भी प्रकार की विसंगति एवं उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करें। अत्यधिक जलभराव वाले स्थानों में जहां चेम्बर तोड़कर सफाई की गई वहां खुले चेम्बरों को ढ़कने एवं मरम्मत कार्य तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए। 


साथ ही कहा कि जहां वर्षा के दौरान जिन स्थानों में जल भरॉव की स्थितियॉ निर्मित हुई थी उन स्थानों में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। जलभराव वाले स्थल पर स्थायी समाधान हेतु योजना बनाकर प्रस्तुत करें जिनसे उक्त स्थल में पुन: जलभराव की स्थिति निर्मित न हो। वार्ड 15 में नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही शहर के अन्य नालों में किए गए  अतिक्रमण का चिन्हांकन मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए। 


सिर्फ विज्ञापन के काम आ रहे बस स्टॉपेज, होगा सुधार
वर्षाकाल के दौरान भयप्रद स्थितियॉ निर्मित न हो इस हेतु चिन्हित भयप्रद भवनों को तत्काल गिराए जाने के निर्देश दिए। शहर में ईट गिट्टी और बालू का अवैध भंडारण एवं विक्री, अवैध रूप से  जिन ट्रेडर्स द्वारा विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को पत्र जारी करने के निर्देश दिए। 


रेवांचल बस स्टैण्ड मे सुलभ काम्पलेक्श की छत की मरम्मत कार्य कराए जाने के निर्देश दिए एवं विभिन्न चौराहों के पास बने बस स्टॉपेज का संबंधित संविदाकार से सुधार कराया जाए अन्यथा की स्थिति में नोटिस जारी कर टेंडर निरस्त कर ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। 


आउटडोर मीडिया विज्ञापनों पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी को फील्ड वेरीफिकेशन करने के साथ पुराने जारी नोटिस के संदर्भ में अवैध विज्ञापन पर निरंतर कार्यवाही सुनिश्चिति करें। श्रम कल्याण केन्द्र के पास भूमि सीमांकन कर सुरक्षित करते हुए पार्क का स्टीमेट बनाए जाने के निर्देश दिए। 


शहर में सिर्फ शो-पीस बने सिग्रल, होगी कार्रवाई
शहर में सिग्नल लाइट में लापरवाही पर नोटिस जारी करें उसके बाद यदि लापरवाही पाई जाती है तो टेण्डर निरस्तगी के निर्देश दिए। सब्जी मंडी में वेतरतीब ढंग से दुकानदारो द्वारा मंडी के भीतर एवं बाहर दुकानें लगा ली जाती है जिससे आवागवन में असुविधा होती है ऐसे दुकानदारों को नोटिस दें पुनरावृत्ति पर दुकानों का निरस्तीकरण की कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए गए।


 निगम आयुक्त ने पालीथिन प्रतिबंध में प्रभावी कार्यवाही न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि सप्लायर पर कार्यवाही करें एवं थोक विक्रेताओं पर रेड करते हुए जब्ती के निर्देश दिए। एसएएफ चौराहे से पीटीएस चौराहे तक रोड़ के दोनो तरफ पेवर ब्लाक लगाकर माडल रोड के रूप में विकसित करने को कहा। 


मुक्ति धाम की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि वार्ड 15 में स्थल चयन करते हुए शीघ्र कार्यवाही करें एवं अन्य मुक्तिधाम जिनके निविदा की कार्यवाही हो चुके है अपग्रेडेशन कार्य शीघ्र शुरू करें। सीएम हेल्पलाइन पर चर्चा करते हुए 50 दिवस से अधिक की लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में संतुष्टीपूर्वक बन्द कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, एमएस सिद्दीकी, कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, राजेश सिंह, सहायक आयुक्त शीतल भलावी सहित नपानि के  कर्मचारी मौजूद रहे।