Rewa News: रीवा शहर में 'ऑटो का आतंक', आखिरकार जाग ही गई यातायात पुलिस
ऑटो चालकों के खिलाफ चलाया अभियान, एक सैकड़ा से अधिक ऑटो पर जुर्माना
रीवा। शहर की यातायात व्यवस्था को बदरंग करने वाले आटो चालकों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान में आटो चालकों की शामत आ गई है। जो अभी तक नियम तोड़कर आटो शहर में दौड़ाते थे उनके वाहनों को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई से खलबली मच गई है। वहीं बगैर नम्बर और बगैर रूट प्लान चलने वाले अवैध ऑटो भी पुलिस के राडार पर हैं।
बताया गया है कि शहर में आटो चालक नियमों का पालन नहीं करते है। बेलगाम हो चुके आटो चालकों पर लगाम लगाने के उद्देंश्य से पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। यातायात पुलिस प्रतिदिन आटो चालकों की धरपकड़ कर रही है। अभी तक एक सैकड़ा से अधिक आटो चालक पकड़े जा चुके है।
उनमें परमिट, फिटनेस, लाइसेंस, बीमा जैसी खामियां सामने आ रही है जिसकी वजह से पुलिस ने उनके विरुद्ध कार्रवाई की है। यूनिफॉर्म, नेमप्लेट लगाने जैसे नियमों का पालन तो कोई भी ऑटो चालक शहर में करता नजर नहीं आता है। वहीं तमाम आटो चालकों के विरुद्ध जुर्माना किया गया है जिससे उनमें हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
सड़क में लगाते हैं जाम
बताया गया है कि शहर के भीतर आटो चालक जाम की समस्या का प्रमुख कारण बन गए है। सवारी बैठाने के लिए पूरी सड़क को जाम कर देते है और इच्छानुसार कहीं भी आटो रोक देते है जिसकी वजह से दूसरे वाहन चालकों को असुविधा होती है। आटो चालकों के विरुद्ध पुलिस का एक्शन सामने आ रहा है। यह अभियान कई दिनों से चल रहा है और एक सैकड़ा से ज्यादा आटो पर अभी तक कार्रवाई हो चुकी है।
अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा
शहर में इन दिनों ई-रिक्शा की बाढ़ सी आ गई है। ई-रिक्शा काफी तादात में शहर के हर कोने में यातायात नियमों का उल्लंघन कर घूमते दिखाई देते हैं। सड़कों पर बेतरतीब रूप से खड़े ये ई-रिक्शा आम जनमानस के लिए सहुलियत से ज्यादा परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इनमें से ज्यादातर ई-रिक्शा बगैर दस्तावेजों और बगैर नम्बर प्लेट के देखे जा रहे हैं।
इनका कहना है-
नियमों की अनदेखी करने वाले आटो चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और कई आटो चालकों पर जुर्माना किया जा चुका है। यह अभियान यातायात पुलिस का लगातार चल रहा है। आटो चालकों को निर्धारित स्थल पर सवारी भरने की समझाईश भी दी गई है।
- रितु उपाध्याय, सीएसपी रीवा