Rewa News: रीवा के जीएमएच में 12 वर्षीय मरीज किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

हॉस्पिटल्स में सुरक्षा के दावे खोखले, अस्पताल में नहीं सुरक्षित महिलाएं?; कोलकाता की घटना के बाद एक्टिव मोड में रहा प्रशासन, नहीं थम रही घटनाएं 

 | 
Rewa

रीवा। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद हुए विरोध से एक्टिव हुए प्रशासनिक सहित पुलिस अमले ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर खूब मेहनत की, प्रशासनिक अधिकारी लगातार निरीक्षण व समीक्षा बैठक भी करते रहे, लेकिन उनकी इस मेहनत पर आरोपी लगातार पानी फेर रहे हैं। अस्पताल में ही युवती से दुष्कर्म का प्रयास के बाद अब जीएमएच के ईएनटी विभाग में 12 वर्षीय मरीज किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। इस घटना से एक बार फिर हड़कंप मच गया। मामला बीते  3 अगस्त का है। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक गांधी मेमोरियल अस्पताल के ईएनटी विभाग में 3 सितंबर की रात हुई घटना के संबंध में अमहिया थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के रामपुर नैकिन निवासी 12 वर्षीय बच्ची को गले, में परेशानी होने के कारण उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां अस्पताल में मरीजोंसे बेड फुल होने के कारण बच्ची और उसके परिजन जमीन पर ही लेटे हुए थे। वहीं शहर के रतहरा स्थित गड़रिया का रहने वाला राजेश साकेत नामक शख्स भी अपने किसी रिश्तेदार को भी उसी वार्ड में भर्ती किए था। 


बताया गया कि युवक ने पहले तो मोबाइल दिखाने के बहाने बच्ची से नजदीकी बढ़ाई और फिर जब वह रात में सो रही थी तो गलत करने के इरादे से अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के दौरान पीड़ित बच्ची के पास ही सो रहे पिता की नजर जब युवक पर पड़ी तो उन्होंने विरोध करते हुए आरोपी को जमकर फटकार लगाई और पुलिस को शिकायत की गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


दो सप्ताह पूर्व हुई थी घटना 
बता दें कि जीएमएच में ही बाथरूम में बीते 22 अगस्त को युवती से रेप का प्रयास दो युवकों ने किया था। जिसके बाद एसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण अस्पताल की व्यवस्थाओं का किया जा रहा था। इतना ही नहीं लगातार अधिकारी समीक्षा कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी इस प्रकार की घटना का होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। 


चोरी की वारदात लगातार 
बता दें कि यहां चोरी की वारदातें लगातार हो रही हैं, आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि अस्पताल प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च करता है लेकिन यहां चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। इसके अलावा इस प्रकार की घटनाओं से मरीज व उनके परिजनों में काफी खौफ देखने को मिल रहा है। 


 
किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत परिजनों ने की है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
- विजय सिंह, थाना प्रभारी अमहिया