Rewa News: रीवा के गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरहटा में वार्षिक समारोह-खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

विद्यार्थियों ने देशभक्ति नृत्य, लोकनृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा

 | 
Rewa

रीवा। आवासीय विद्यालय गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चोरहटा रीवा में वर्ष 2025 के अंतर्गत 23वां वार्षिक समारोह एवं 23वां वार्षिक खेल महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक चेतना एवं खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। 

Rewa

वार्षिक समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य, लोकनृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं खेल महोत्सव में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रदान किए गए। 

Rewa

23वें वार्षिक खेल महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि वरुणेन्द्र प्रताप सिंह(प्राचार्य, सीएम राइज स्कूल, रीवा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने मार्च-पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि खेल विद्यार्थयों में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उनके प्रेरणादायी संबोधन से खिलाड़ियों में नया जोश देखने को मिला। 

Rewa

इसकी क्रम में आयोजित 23वें वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अतुल पाण्डेय (प्रमुख, व्यवसाय प्रशासन विभाग, ए.पी.एस. विश्वविद्यालय, रीवा) रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के सााि सांस्कुतिक गतितविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को संतुलित एवं संस्कारवान बनाती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी। 

Rewa

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. राजनीश एवं डायरेक्टर अपर्णा बनर्जी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा, खेल एवं संस्कृति के माध्यम से विद्यार्थियसों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। 


कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या मे अभिभावक उपस्थित रहे। समूचा वातावरण उत्साह, अनुशासन एवं उल्लास से परिपूर्ण रहा।