Rewa News: रीवा की एक शादी में वीडियो शूटिंग करने जा रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से घायलों को लाया गया अस्पताल, एक भर्ती, एक की मौत

 | 
Rewa

रीवा। मोटर साइकिल शादी कार्यक्रम में वीडियो शूटिंग करने जा रहे एक मोटर सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दोनों को काफी ज्यादा चोट आई थी जिस पर पुलिस ने उनको उपचार हेतु अस्पताल लेकर आई। इस दौरान एक युवक की अस्पताल में बीती रात मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। 


बताया गया है कि अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। जितेन्द्र साकेत पिता रमेश साकेत 30 साल साकिन ऐलहा थाना सेमरिया गत दिवस अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल से बैकुंठपुर में आयोजित शादी कार्यक्रम में वीडियो शूटिंग करने जा रहा था।

वे लोग मोटर साइकिल से माड़ौ और सालैया के बीच आए तभी कोई अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक उनकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दी जिसकी वजह से दोनों लोग बाइक सहित गिरकर जख्मी हो गए। घटना के उपरांत आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया।


 बताया गया है कि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पाट में पहुंच गई। दोनों घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु एसजीएमएच भेजा गया। काफी ज्यादा चोट होने की वजह से जितेन्द्र साकेत की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक अभी भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है। 


उनको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक की पहचान अभी पुलिस नहीं कर पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी आरएस बागरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटर साइकिल सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी थी जिसमें एक की मौत हो गई। आरोपी चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।