Rewa News: रीवा शहर के भीतर दौड़ रहे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत
सिविल लाइन थाने के पुलिस स्पॉट में पहुंची, छोटी पुल के समीप हुआ था एक्सीडेंट
रीवा। शहर के भीतर घुसे एक बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल से घर जा रहे दो युवकों को कुचल दिया। एक युवक की स्पाड में मौत हो गई जबकि पीछे बैठा दूसरा युवक जख्मी हो गया था। घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंची और घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है।
बताया गया कि समीर जायसवाल पिता बाल गोविंद जायसवाल 18 साल निवासी रामगढ़ जिला मैहर बीती रात एक अन्य युवक के साथ मोटर साइकिल में सवार होकर जा रहा था। रात करीब 11:30 बजे वह सिविल लाइन थाने के छोटी पुल के पास आया तभी पीछे से एक ट्रक का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और उनकी मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया। पीछे बैठा युवक सड़क से दूर जाकर गिरा जबकि मोटरसाइकिल चला रहा दूसरा युवक सड़क में गिरा जिसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई।
बताया गया कि आसपास के लोगों ने हादसा देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट पहुंच गई। सड़क में युवक की लाश पड़ी हुई थी जिसको तुरंत मर्चुरी में शिफ्ट करवाया गया। वहीं पीछे बैठा युवक जख्मी था जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया गया है। हालांकि उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही से होने की जानकारी सामने आई है जो शहर के भीतर काफी स्पीड से वहां पर चल रहा था। पुलिस ने मार के कायम कर घटना को विवेचना में लिया है। टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। घटना को जांच में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही हादसा होने के साक्ष्य मिले है।
रात में काल बनाकर दौड़ते हैं शहर के भीतर ट्रक
शहर के भीतर रात में ट्रक काल बनाकर दौड़ते हैं। कहने को तो रात 11:00 बजे तक शहर में नो एंट्री रहती है और भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहता है लेकिन ट्रक रात 10 बजे के बाद से ही शहर में तफरी करने लगते हैं।
शहर के भीतर में काफी स्पीड से निकलते हैं जिसकी वजह से हादसे की संभावना बनी रहती है। नियम विरुद्ध तरीके से शहर के भीतर घुसने वाले ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है जिसकी वजह से समस्या गंभीर बनी है।
मोटरसाइकिल की ठोकर से वृद्ध की मौत
एक अन्य घटना में मोटर साइकिल की ठोकर से जख्मी हुए वृद्ध की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। बताया गया कि लालगंज थाना नईगढ़ी में रहने वाले मोह मद लाइक अहमद पिता सफरतुल्ला खान 74 साल को एक दिन पहले लालगंज मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दी थी जिसकी वजह से जख्मी हो गए थे।
उनके सिर में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से उन्हें उपचार हेतु घर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आए थे। काफी ज्यादा चोट होने की वजह से उन्हें संजय गांधी के लिए रेफर किया गया जहां बीती रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है।