Rewa News: रीवा में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार युवक को ठोकर मारी, अस्पताल में मौत
चोरहटा पुलिस स्पॉट में पहुंची, ट्रक को छोड़कर फरार हुआ चालक
रीवा। बेकाबू ट्रक ने आज सुबह साइकिल से घर जा रहे एक युवक को ठोकर मार दी। वह जख्मी हो गया जिसको आसपास के लोगों की मदद से उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उसकी सांसे थम गई। सूचना पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ठोकर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। राघवेन्द्र यादव पिता स्व. केमला प्रसाद यादव 25 साल साकिन बेला थाना रामपुर बघेलान बीती रात बीटीएल फैक्ट्री में काम करने आया था। आज सुबह छुट्टी होने पर वह साइकिल से अपने घर जा रहा था। वह सुबह उमरी मोड़ थाना चोरहटा के पास आया तभी पीछे से एक ट्रक काफी तेजी से आया युवक की साइकिल को ठोकर मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया।
बताया गया है कि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। युवक को काफी चोट आई थी जिस पर तुरंत उसे उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल पहुंचने पर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हुई है। जांच उपरांत घटना से जुड़े कारणों का पता चलेगा।