Rewa News: रीवा में बेकाबू ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत
जवा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, ट्रैक्टर जब्त

रीवा। एक बेकाबू ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल से जा रहे युवक को ठोकर मार दी जिससे उसकी स्पाट में मौत हो गई। घटना के उपरांत आरोपी चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
बताया गया है कि ट्रैक्टर ने की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। एक युवक मोटर साइकिल से अपनी रिश्तेदारी में जवा आ रहा था। वह जवा बाजार के पास पहुंचा तो एक ट्रैक्टर का चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए आया और उसकी मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया। वह मोटर साइिकल सहित सड़क में गिर गया जिसकी वजह से ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके सिर को कुचल दिया और युवक की स्पाट में मौत हो गई।
बताया गया है कि ट्रैक्टर में सरिया लोड थी घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घर वालों को घटना की सूचना भिजवाई गई और युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही सामने आई है जो काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। टीआई कमलेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मोटर साइकिल चालक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। घटना को जांच में लिया गया है।