Rewa News: रीवा में रिश्तेदारी में आए वृद्ध ने मंदिर के पास किया पेशाब, लोगों ने किया हंगामा

मनगवां पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। रिश्तेदारी में आये एक वृद्ध ने मंदिर में पेशाब कर दिया। गंगेव बस्ती में भगवान शिव का मंदिर स्थित है जिसमें लोग प्रतिदिन पूजापाठ करते है। रात में एक व्यक्ति मंदिर के पास पेशाब कर दिया जिसको कुछ स्थानीय लोगों ने देख लिया। उसकी इस करतूत का वीडियो बना लिया जिसके उपरांत जमकर हंामा हुआ। 


आरोपी मो. हलीम पिता मो. शकूर 60 वर्ष निवासी प्रयागराज उ.प्र. निकला। वह अपनी रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आया था। घर के बगल में ही भगवान का मंदिर बना हुआ था जिसके पास उसने पेशाब की थी। 


बताया गया है कि घटना की वजह से रात में हंगामे की स्थिति बन गई। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। उसके उपरांत आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। जानकारी यह सामने आ रही है कि आरोपी बाहर से आया था और उसको मंदिर की जानकारी नहीं थी जिसकी वजह से उसने मंदिर के पास पेशाब किया था।


देवी के मंदिर में तोड़फोड़, प्रकरण कायम
ग्राम जोरौट थाना मनगवां में कुलदेवी का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में लोग प्रतिदिन पूजापाठ करते है। नवरात्रि पर्व मेँ यहां पर विशेष आयोजन होता है। मंदिर में कुछ दिन पहले शेर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। मंदिर जिस जमीन पर स्थित है उसका झगड़ा देा पक्षों के बीच काफी समय से चल रहा है।


 उसी झगड़े की वजह से उद्देश्य पाण्डेय व एक अन्य व्यक्ति ने मंदिर में स्थपित की गई शेर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया और उसके आधार पर जमकर हंगामा किया। आरोपियों के विरद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। तनाव बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और बाद में आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया गया है। गांव के लोगों ने बताया कि दो पक्षों के बीच मंदिर की जमीन का झगड़ा कई सालों से चल रहा है और इसकी वजह से यह घटना हुई है।


डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को अज्ञात आरोपियों ने किया क्षतिग्रस्त

Rewa

डॉ. भीमराव अम्बेडकर को प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों ने नुकसान पहुृंचाया है। नगमा मोड़ थाना मनगवां के पास भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लोगों ने स्थपित की थी। रात में सभी लोग खाना खाकर घर में सो गऐ। रात में अज्ञात शरारती तत्व आये और उनकी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई टुकड़े कर उसे फेंक दिया।


रात में घटनाकारित कर आरोपी भागने में कामयाब हो गये और किसी को घटना के बारे में पता नही ंचला। सुबह लोगों को घटना के बारे में पता चला जिससे गांव के लोग आक्रोशित हो गये। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।