Rewa News: रीवा कोठी कम्पाउंड की तीन दुकानों का आवंटन होगा निरस्त
निगमायुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश
Jul 11, 2025, 15:16 IST
|

रीवा। नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व की न्यायालय परिसर से लगी कोठी कम्पाउंड में निर्मित व आवंटित अचल सम्पत्तियों के मूल स्वरूप में परिवर्तन, तोडफोड, स्थायी पार्टीशन किए जाने को निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे द्वारा गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इनकी दुकानें होंगी निरस्त
तीन दुकानदारों जिनमें दुकान क्र.19 रोशन लाल गुप्ता, दुकान क्र.20 जय कुमार सिंह, दुकान क्र.21 अरुण कुमार दुबे द्वारा बिना सक्षम स्वीकृति के दुकान के बीच की दीवाल तोड़कर एक दुकान बनाकर तथा दुकान की गैलरी में भी अनाधिकृत कब्जा किया गया है। इन्हे नोटिस दी गई है, कि 15 दिवस के अन्दर अभिलेख सहित उत्तर प्रस्तुत करें। अन्यथा आवंटित दुकान/शोरूम का आवंटन (अंतरण) निरस्त कर पट्टा रद्द किया जावेगा।