Rewa News: रीवा के सिद्धि विनायक मंदिर में अग्रवाल महिला महासभा ने मनाया आंवला नवमी

अक्षय नवमी के दिन किए जाने वाले पुण्य कार्य का अक्षय फल सभी को प्राप्त होता है: मीना बंसल

 | 
Rewa

रीवा। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा ने चोरहटा स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में आँवले के वृक्ष की पूजा अर्चना करके आँवला नवमी मनाया।इस अवसर पर अग्रवाल महिला महासभा की महिलाओं ने हिन्दू पारंपरिक वेशभूषा में आँवले की पूजा की और फेरी लगाई।


महिलाओं ने विभिन्न प्रान्तों की खास पूरी, कचौड़ी, कालाजामुन, पुलाव, छोले, दही बड़े, मिक्स वेज, खीर, मटर पनीर, अचार, पापड़, सलाद, पान,$ फल, सिंघाड़ा आदि का भोग लगाया गया और आँवला नवमी की व्रत कथा सुनी उसके महत्व को समझा। उपरांत महिलाओं ने कीर्तन, भजन करके शुभ दिन में बांकेबिहारी, गणपति, राधारानी के गीत गाकर उत्सव मनाया। 


अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रीवा के जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आंवला नवमीं के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष मीना बंसल ने इस शुभ दिन की उपयोगिता बताते हुए कहा कि अक्षय नवमी को लेकर ऐसी मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन किए जाने वाले पुण्य कार्य का अक्षय फल सभी को प्राप्त होता है। 


कार्यक्रम में ये हुईं शामिल
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना बंसल एवं जिलाध्यक्ष गीता अग्रवाल, लता संथालिया, उमा बंसल, सुनीता चमड़िया, राखी अग्रवाल, चंचल बंसल, मेघा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, शैलजा अग्रवाल, रानू अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, सीता देवी अग्रवाल, शुभांशी अग्रवाल, रोशनी अग्रवाल, तिथि अग्रवाल, एकता अग्रवाल, संस्कृति अग्रवाल, इशिताअग्रवाल, अनिका अग्रवाल, निशिका अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल आदि महिलाओं ने सपरिवार कार्यक्रम आयोजित किया।