Rewa News: रीवा में नियम तोड़ने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई, 30 से अधिक पर जुर्माना

यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, लगातार चल रहे अभियान से ऑटो चालकों में हड़कंप

 | 
Rewa

रीवा। नियम तोड़ने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। शहर में ऑटो चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए चल रहे है जिस पर उनके विरुद्ध यातायात पुलिस ने बड़े स्तर में अभियान शुरू किया है। पुलिस ने रात में ऑटो को चेक किया है जिसमें बड़ी संख्या में ऑटो को जब्त कर उनके विरुद्ध जुर्माना किया गया है। 

 


बताया गया है कि यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की हे। बीती रात पुलिस ने सिरमौर चौराहे में ऑटो को जांच के लिए रोका तो उनमें बड़े स्तर पर लापरवाही सामने आई है। 

 


ऑटो में परमिट, फिटनेस, बीमा सहित कई वैध दस्तावेज नहीं थे। इसके अलावा कई ऑटो चालक नियमों की अनदेखी करते हुए चल रहे थे। उन्होंने क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया था। उन सभी के विरुद्ध यातायात पुलिस ने जुर्माना किया है।


बताया गया है कि यातायात पुलिस के अभियान से ऑटो चालकों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है। ऑटो चालकों ने द्वारा शहर में मनमानी की जा रही है और चौराहे में जाम की समस्या उत्पन्न की जा रही है। यही कारण है कि यातायात पुलिस ने इस समय बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है जिसकी वजह से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।


ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आ रहे ऑटो
शहर में ग्रामीण इलाकों से भी ऑटो आकर दौड़ रहे है जिसकी वजह से पूरे शहर में सिर्फ ऑटो ही नजर आते है। जो लोग ग्रामीण इलाकों से सवारियां लेकर आते है उनको शहर में घुसने का अधिकार ही नहीं है। वे शहर के बाहर सवारियां उतारकर वापस लौट जाएंगे लेकिन इस नियम का पालन नहीं किया जाता है। ऑटो शहर के भीतर सवारियां लेकर आते है जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनती है।