Rewa News: रीवा में पटाखे के नियम विरुद्ध भंडारण पर कार्रवाई, गोदाम से जब्त हुआ लाखों का पटाखा
चोरहटा पुलिस ने मैदानी में की रेड कार्रवाई, व्यापारी पर अपराध दर्ज
रीवा। दीपावली में व्यापारी पटाखों का अवैध भंडारण कर दूसरों की जान को खतरे में डालने से नहीं चूक रहे है। अपने मुनाफे के लिए वे हादसों को आमंत्रण दे रहे है। इसका खुलासा पुलिस की रेड कार्रवाई में हुआ। पुलिस ने व्यापारी के गोदाम में दबिश देकर अवैध तरीके से भंडारित किये गये पटाखा सामग्री को जब्त किया है। जिस स्थान पर पटाखा रखे हुए थे वहां पर अनुमति नहीं ही थी और व्यापारियों ने गलत तरीके से उसका भंडारण किया था।
बताया गया है कि दीपावली पर व्यापारियों ने अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण पूरे शहर में किया है। आवासीय इलाकों में पटाखा रखकर वे दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे है। मैदानी में आज पुलिस को पटाखा व्यापारी द्वारा गोदाम में अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण करने की खबर मिली थी जिस पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई। पटाखा गोदाम में रेड कार्रवाई की गई जिस पर वहां से बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किये गये है।
व्यापारी ने निर्धारित मात्रा से ज्यादा पटाखा गोदाम में भरा था और दूसरे स्थान पर उसको रखकर हादसों को आमंत्रण दे रहे थे। व्यापारियों की लापरवाही से किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने यहां से बड़ी मात्रा में पटाखों को जब्त किया है और व्यापारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
पटाखों की अवैध बिक्री कर रहे व्यापारी
व्यापारी दीपावली के अवसर मुनाफा कमाने के चक्कर में पटाखों के अवैध तरीके से बिक्री भी कर रहे है। व्यापारियों को दुकानों से फुटकर पटाखा बेंचने का आदेश नहीं है लेकिन वे दुकान और गोदाम से फुटकर पटाखे बेंच रहे है जिस पर प्रशासन की नजर नहीं है। अवैध तरीके से बिक्री करने वाले व्यापारियों को भी संरक्षण मिलता है जिसकी वजह से वे अपनी कारगुजारियों को अंजाम देते है।
इनका कहना है -
मैदानी के गोदाम में रेड कार्रवाई की गई थी जिसमें गोदाम से पटाखे जब्त किये गये है। व्यापारी ने अवैध तरीके से पटाखे अपने गोदाम में रखे थे जिस पर उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। जांच उपरांत व्यापारी के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जायेगी।
- आशीष मिश्रा, टीआई, चोरहटा