Rewa News: रीवा में सरेराह छात्र के साथ आरोपियों ने की मारपीट
समान थाने में लिखाई घटना की रिपोर्ट, आरोपी भागे
रीवा। शहर की कानून व्यवस्था का भगवान ही मालिक है। गुण्डा बदमाश खुलेआम आतंक मचाते है। सरेराह एक छात्र के साथ अज्ञात आरोपियों ने मारपीट की है। मारपीट करने वाले कौन थे उनके बारे में पीड़ित भी नहंी जानता है। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई जिस पर घटनाकारित करने वाले आरोपी भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि एक युवक के साथ अज्ञात आरोपियों ने मारपीट की है। मोटर साइकिल में सवार होकर युवक सिरमौर चौराहे तरफ आ रहा था। बजरंग नगर के पास उसको अज्ञात आरोपी मोटर साइकिल से आकर रोक लिये और उसके साथ मारपीट करने लगे।बीच सड़क में आरोपी आतंक मचाते रहे और लोग तमाशबीन बने रहे। युवक को मारपीट से काफी चोटे आई। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि पुलिस को देखकर आरोपी भागने में कामयाब हो गये। घायल युवक के चेहरे में चोट आई है जिसे उपचार हेतु पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया। घटनकारित करने वाले आरोपी कौन थे उनके बारे में पीड़ित युवक नहीं जानता है।
आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। टीआई विकास कपीस ने बताया कि एक युवक के साथ बजरंग नगर गेट के पास मारपीट हुई थी जिसमें आरोपियों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। अपराध पंजीबद्ध कर घटना को जांच में लिया गया है।