Rewa News: रीवा में हत्या के प्रयास का फरार आरोपी धराया, न्यायालय ने जेल भेजा
सिविल लाइन पुलिस को मिली सफलता, अगस्त महीने से था फरार
रीवा। एक युवक पर जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी को बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। आरोपी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसकेा आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया। प्रकरण में कुछ अन्य आरोपी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है।
बताया गया है कि हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। ओंकार रजक पिता सुरेन्द्र रजक 25 साल निवासी दीनदयाल कालोनी पड़रा हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी फरार था। बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर वापस आया हुआ है।
आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और उसको घेराबंदी करके पकड़ लिया। आरोपी को पूछतांछ हेतु पुलिस थाने लेकर आई। आज उसको न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया।
बताया गया है कि आरोपी अगस्त महीने में अपने साथियों के साथ मिलकर पीडित रामप्रसाद यादव निवासी अमिलकी थाना गोविन्दगढ़ पर चाकू से कातिलाना हमला यिका था। दो आरोपी पहले पकड़े जा चुके थे लेकिन चार आरोपी फरार थे। अभी भी प्रकरण में तीन आरोपी फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है।
टीआई पुष्पेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है और उसके विरुद्ध पहले से एक स्थायी व एक गिरफ्तार वारंट न्यायालय से जारी थे। आरोपी घटना करने के बाद भागने में कामयाब हो गया था।