Rewa News: रीवा में नदी में मछली मारने गए युवक की पानी में डूबने से मौत

सिविल लाइन पुलिस स्पॉट में पहुंची, आसपास के लोगों ने निकाली लाश

 | 
Rewa

रीवा। एक युवक नदी में मछली मारने गया था जिसको मिर्गी आ गई और वह पानी में गिर गया। यह देखकर आसपास के लोग दौड़े और उसकेा पानी से बाहर निकाले। आनन-फानन में उसको अस्पताल लाया गया जहां युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। लकी सोंधिया पिता रामनरेश सोंधिया 25 साल निवासी वार्ड क्र.10 थाना विवि सोमवार को दोपहर अपने साथियों के साथ एसपी आफिस के पीछे तरफ बीहर नदी में मछली मारने के लिए गया था।


सभी लोग नदी के किनारे बैठकर मछली मार रहे थे। युवक को अचानक मिर्गी आ गई जिसकी वजह से वह पानी में गिर गया। वह पानी में डूब रहा था जिसको देखकर उसके साथ गए दूसरे लोग पानी में कूदे और उसको काफी प्रयास के बाद पानी से बाहर निकाले। 


बताया गया है कि सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। युवक को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल लाया गया लेकिन उसके रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। पुलिस की सूचना पर घर वाले भी अस्पताल आए। युवक को मिगी आने की समस्या की थी जिसकी वजह से यह घटना हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।