Rewa News: रीवा में कुएं में गैस रिसने से नीचे उतरे युवक की मौत, रात में घर वालों ने देखी लाश
सोहागी पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच मेंं लिया

रीवा। बीती शाम कुएं में मोटर सुधारने के लिए उतरा युवक जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। रात में घर वालों ने उसको खोजने का प्रयास किया तो कुएं के अंदर उसकी लाश मिली। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। घर वालों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया गया जिसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया।
बताया गया है कि कुएं में गैस रिसाव से युवक की मौत हो गई। नीरज सिंह पिता रामभजन सिंह 25 वर्ष निवासी दुअरा थाना सोहागी बीती शाम कुएं में मोटर सुधारने के लिए उतरा था। कुएं में जहरीली गैस बन रही थी जिससे युवक अनजान था। जैसे ही वह कुएं में उतरा तो जहरीली गैस की चपेट में आ गया।
इस दौरान दम घुटने से युवक की कुएंं के अंदर ही मौत हो गई। वह काफी देर तक आसपास नहीं दिखा जिस पर घर वाले उसकी पतासाजी में लग गए। रात में कुएं के अंदर उसकी लाश मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।
बताया गया है कि रात में ही युवक की लाश को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। घर वालों की सहायता से काफी प्रयास के बाद उसकी लाश को बाहर निकाला गया जिसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
टीआई पवन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। कुएं में जहरीली गैस रिसाव की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के उपरांत ही मौत के वास्तविक कारण सामने आएंगे।
बरसात के मौसम में बनती है सबसे ज्यादा जहरीली गैस
कुओंं में ज्यादातर बरसात के मौसम में जहरीली गैस बनती है। गर्मी के कारण कुएं सूख जाते है और उनमें तपन बढ़ जाती है। बारिश के बाद जब उमस वाली गर्मी होती है तो उससे गैस बनती है। अक्सर बरसात के मौसम में ही यह समस्या सबसे ज्यादा रहती है। जो लोग बिना सावधानी के कुएं में उतरते है उनके हादसे का शिकार होने की संभावना ज्यादा रहती है।