Rewa News: रीवा में पुल से महिला ने कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास
चाकघाट पुल में लोगों ने पकड़कर बचाई महिला की जान

रीवा। एक महिला ने बुधवार को पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसको कूदते हुए आसपास के लोगों ने देख लिया और दौड़कर महिला को पकड़ लिया जिसकी वजह से वह पानी में नहीं कूद पाई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। पुलिस ने घर वालों को बुलाया और उनको सुपुर्द कर दिया।
बताया गया है कि एक महिला ने बुधवार को पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। एक महिला आज दोपहर चाकघाट टमस नदी के पुल पर आई थी। वह थोड़ी देर तो वहां रुकी हुई थी और वह नदी में कूदने की तैयार शुरू कर दी। वह रेलिंग में चढ़कर दूसरी ओर चली गई थी। यह नजारा वहां खड़े कुछ लोग हैरान रह गए। वे बिना समय गंवाए दौड़कर महिला को पकड़ लिए और उसे रेलिंग के इस पार खींच लिए जिससे महिला की जान बच गई।
बताया गया है कि लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। तुरंत पुलिस महिला को सुरक्षित थाने लेकर आई। उसके घर वालों को थाने बुलाया गया जिनको महिला को सौंप दिया गया। महिला किस वजह से टमस नदी में कूदकर जान दे रही थी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला टमस नदी में कूदकर आत्महत्या कर रही थी जिस पर उसको आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। महिला को घर वालों को सौंप दिया गया है।