Rewa News: रीवा में शातिर बदमाश धराया, बैंक से रुपए निकालने वालों को बनाता था शिकार
समान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोचा, आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं का खुलासा
रीवा। पुलिस ने एक शातिर बदमाश को पकडक़र सलाखों के पीछे डाल दिया। यह बदमाश बैंक से रुपए निकालने वालों के पैसे चोरी करता था। उसने कई घटनाओं को स्वीकार किया है। उसके पास से लाखों रुपए कैश सहित स्कूटी वाहन जब्त हुआ है जो चोरी का है।
बताया गया है कि पुलिस ने वाहनों की डिग्गी से रुपए चोरी करने वाले बदमाश को गिर तार किया है। गड़रिया थाना समान से एक व्यक्ति के रुपए उसने गत दिवस चोरी किये थे। बैंक से तीन लाख रुपए निकालकर वे अपनी गाड़ी की डिग्गी में रखकर घर गए थे। घर के सामने आरोपी ने तीन लाख रुपए डिग्गी से चोरी कर लिये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर शातिर बदमाश की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई थी। सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर बदमाश की पहचान हुई और पुलिस ने बीती रात घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी अनुराग सिसोदिया पिता सुखदेव 19 वर्ष निवासी कंचनपुर थाना चंदला जिला छतरपुर था जो बनकुंईया में अपने मामा के घर में रहता था और यही पर घटनाओं को अंजाम देता था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी तीन दिन पूर्व बड़ी पुल से एक व्यक्ति की गाड़ी की डिग्गी से पचास हजार रुपए निकाले लिये थे। आरोपी ने कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है। उसके पास से 2.60 लाख नकद, 32 हजार नकद, मोबाइल फोन व घटना में उपयोग होने वाली स्कूटी जब्त हुई है। यह स्कूटी वह अजयगढ़ पन्ना से चोरी करके लाया था जिसका आपराधिक प्रकरण अजयगढ़ में पंजीबद्ध है। पुलिस उससे दूसरी घटनाओं के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है। आरोपी ने चोरी के काफी रुपए खर्च भी कर दिये है जो बरामद नहीं हुए है।
बैंक में करता निगरानी, लग जाता था पीछे
आरोपी ने बताया कि वह बैंकों में जाकर नजर रखता था। जो लोग रुपए निकालने आते थे उनको देखता था। कोई बुजुर्ग अकेले रुपए निकालकर जा रहे है तो उनके पीछे लग जाता था। वह उनका आखिीर तक पीछा करता था और जहां पर फरियादी से थोड़ी चूक होती तो वह रुपए निकालकर भाग जाता। इस तरह से उसने आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है।
कई थानों में की है घटनाएं
आरोपी ने कई थानों में घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया है। उसने सिरमौर, बैकुंठपुर में भी घटनाएं की थी। इसके अलावा सीधी जिले के चुरहट में भी दो घटनाएं करके रुपए चोरी किये थे जिसके आपराधिक प्रकरण थाने में दर्ज है। उक्त थानों की पुृलिस भी आरोपी को रिमांड में लेगी और अपने यहां दर्ज प्रकरणों में पूछताछ करेगी। उससे दूसरी घटनाओं के रुपए भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
वाहनों से रुपए चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा गया है। उसने कई घटनाएं करना स्वीकार किया है। उसके पास से नकद रुपए व स्कूटी जब्त हुृई है। दो घटनाओं में रुपए जब्त कर लिये गये है। अन्य थानों की पुृलिस भी आरोपी को रिमांड में लेकर आगे पूछताछ करेगी।
-विवेक लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा