Rewa News: रीवा में एक ट्रक गौ हड्डियां हुई जब्त, मचा हड़कंप
सेमरिया पुलिस ने बजरंग दल की शिकायत पर की कार्रवाई, पूरे मामले को विवेचना में लिया
रीवा। मृत गायों की हड्डियों को लेकर जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। बजरंग दल के सदस्यों को हड्डियां ले जाने की सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। इतनी बड़ी मात्रा में मृत गायों की हड्डियां कहां से मिली है इस बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि बजरंग दल के सदस्यों की शिकायत पर पुलिस ने हड्डियों से लोड ट्रक को पकड़ा है। एक ट्रक में गायों की हड्डियों को लोड करके उसे गुपचुप तरीके से ले जाया जा रहा था। इस बात की जानकारी बजरंग दल के सदस्यों को हो गई जिन्होंने ट्रक को रुकवा लिया। ट्रक में जानवरों की हड्डियां लोड थी जिनको चोरी ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। ट्रक के पकड़े जाने से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई। इतनी बड़ी मात्रा में मवेशियों की हड्डी कहां से लाई गई है इस बारे में पुलिस पतासाजी का प्रयास कर रही है।
बताया गया कि बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक के चालक के पास हड्डियों के परिवहन से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले हैं। वह अवैध तरीके से हड्डियों को लेकर जा रहा था। गांव में मरने वाले जानवरों की हड्डियों को एकत्र करके उनका परिवहन किया जा रहा था। किसी फैक्ट्री में सप्लाई करने वाले थे।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और पूरे मामले को विवेचना में लिया है। इतनी बड़ी मात्रा में गायों की हड्डियां मिलने से अब गौवंशों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। टीआई विकास कपीस ने जानकारी देते हुए बताएं कि एक ट्रक में मवेशियों की हड्डियों को भरकर ले जाया जा रहा था जिसको पकड़ा गया है। पूरे मामले को विवेचना मिल गया है।
दरिंदगी का शिकार हो रहे मवेशी
गांव में मवेशी सबसे ज्यादा दरिंदगी का शिकार हो रहे हैं। गांव में जानवर लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी वजह से लोग मवेशियों को कहीं बड़ा बनाकर बंद कर देते हैं और भूख प्यास उनकी मौत हो जाती है।
बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत गौशाला में भी होती है जिनके मामलों को दबा दिया जाता है। यही कारण है कि इतनी बड़ी ताकत में मवेशियों की हड्डियों को लेकर उन्हें तस्करी किया जा रहा था।