Rewa News: रीवा के जेल में सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिन से था बीमार
जेल से कैदी को उपचार हेतु लाया गया था अस्पताल, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

रीवा। जेल में सजा काट रहे कैदी की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। वह कई दिनों से बीमार था जिसको जेंल के अधिकारियों ने उपचारार्थ अस्पताल में दखिल कराया था। बीती रात उसकी मौत हो गई। आज पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है।
बताया गया है कि जेल में बंद कैदी की अस्पताल में मौत हो गई। जगदीश सिंह गोड़ निवासी चचाई अनूपपुर को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी जिस पर उसको ता उम्र जेल के अंदर रहना था।
कैदी पिछले दो साल से भी अध्ािक समय से केन्द्रीय जेल रीवा में बंद था। कैदी की गत दिवस तबियत खराब हो गई थी। इस बात की जानकारी जेल के अधिकारियों को हुई तो आनन-फानन में उसका जेल के अस्पताल में चेकप कराया गया। उसकी हालत खराब होने पर उपचारार्थ एसजीएमएच में दाखिल कराया गया।
बताया गया है कि बीती रात कैदी की अस्पताल में मौत हो गई। उसकी मौत पर घर वालों को सूचना दी गई जो शनिवार को रीवा आ गये। न्यायाधीश द्वारा अस्पताल पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही पूरी कराई गई है।
पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कैदी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है।