Rewa News: रीवा से बारात लेकर जा रही यात्री बस बाईपास में पलटी, 29 यात्री जख्मी

चोरहटा पुलिस स्पॉट में पहुंची, घायलों को भिजवाया अस्पताल

 | 
Rewa

रीवा। बारात लेकर जा रही बस मंगलवार को हाइवे में बेलगाम होकर पलट गई। बस बाईपास से नीचे उतर गई थी जिससे यह हादसा हुआ है। दुर्घटना में दो दर्जन के लगभग लोग जख्मी हो गए थे। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई जिसने सभी घायलों को बस से बाहर निकलवाया। उनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। 


बताया गया है कि बारात लेकर जा रही बस बेलगाम होकर पलट गई। ग्राम धवैया से बारात ब्यौहारी शहडोल जा रही थी। बस मंगलवार को शाम करीब चार बजे चोरहटा थाने के बाईपास के पास आई तो चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए बस को काफी किनारे से निकाला जिससे उसका पहिया नीचे उतर गया। इस बीच चालक काबू नहीं कर पाया और बस सीधे लहराते हुए सड़क के नीचे उतरकर पलट गई।


 बस में कई लोग बैठे हुए थे जो दुर्घटना में जख्मी हो गए। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना में करीब 29 लोग घायल हुए थे जिसमें आधा दर्जन को काफी ज्यादा चोट आई थी। सभी घायलों का डाक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया।


ये हैं जख्मी
दुर्घटना में कई लोग जख्मी हुए है जिनको अस्पताल लाया गया है। इनमें प्रिंस पटेल पिता अशोक पटेल साकिन डिहिया थाना मनगवां, शैलेन्द्र पटेल पिता मोतीलाल पटेल साकिन सेमरिया, पुरुषोत्तम साकेत पिता रामकुमार साकेत निवासी मढ़ी थाना मनगवां, रामसुजान पटेल पिता राम नारायण पटेल साकिन पिपरवार, राजवली पटेल पिता रामसजीवन साकिन धवैया थाना मनगवां, अनिमेश यादव पिता दिलराज यादव साकिन धवैया, लालमणि पटेल पिता उग्रसेन पटेल निवासी डिहिया, मुन्नालाल साकेत पिता गुड्डी साकेत निवासी मढ़ी, विकास मिश्रा पिता विमलेश मिश्रा निवासी धवैया, बृजेश पटेल निवासी गोंदरी थाना गढ़, राजभान पटेल पिता रामरक्षा पटेल, ऋषभ पटेल पिता कमलेश निवासी धवैया है।