Rewa News: रीवा कलेक्ट्रेट में जिला समन्वय एवं विकास समिति दिशा की आयोजित हुई बैठक
तथ्यपूर्ण जानकारी तथा योजनाओं की तुलनात्मक प्रगति दें: जनार्दन मिश्र

सांसद ने कहा- पीएम सूर्यघर योजना से हर पंचायत में सोलर सिस्टम लगाएं
रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिला समन्वय एवं विकास समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि सभी अधिकारी बैठक में तथ्यपूर्ण जानकारी दें।
गत बैठक की तुलना में शासन की योजनाओं में प्रगति का विवरण बैठक में प्रस्तुत करें। अधिकारी यदि भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। समूह नलजल योजनाओं की प्रगति बहुत धीमी है।
सांसद ने कहा कि अक्षय ऊर्जा के लिए प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना अत्यंत लाभकारी है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस योजना से सोलर सिस्टम स्थापित कराएं।
केवल 103 फीडरों में हुआ फीडर सेपरेशन
बैठक में सांसद ने कहा कि बिजली विभाग की आरडीएसएस योजना से रीवा और मऊगंज जिले में 271 फीडरों में स्वीकृत फीडर सेपरेशन का कार्य केवल 103 फीडरों में पूरा हुआ है। शेष 157 फीडरों में दिसम्बर माह तक फीडर सेपरेशन का कार्य पूरा कराएं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में फेज 4 में नए गांवों और छूटे हुए मजरे टोलों के नाम सर्वे सूची में शामिल करें।
मुनगे के पौधे रोपित करने के आदेश
जिले में 50 हजार मुनगे के पौधे रोपे जाएंगे। पोषण वाटिका, पोषण वन, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा शाला परिसरों में 29 और 30 सितम्बर को समारोहपूर्वक मुनगे के पौधे रोपित कराएं। बैठक में सांसद ने उच्च शिक्षा विभाग की रूसा योजना से शहर के तीन महाविद्यालयों में आवंटित राशि से किए गए कार्यों की समीक्षा की।
ये रहे उपस्थित
बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, विधायक- प्रतिनिधिगण, जनपद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।