Rewa News: रीवा के पीटीएस पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ वृहद पौधरोपण कार्यक्रम
नगर निगम एवं ज्ञानस्थली स्कूल द्वारा लगाए गएं पौधे, 100 विद्यार्थियों ने लिया भाग

रीवा। शहर में लगातार एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। अभियान के तहत नगर निगम रीवा एवं ज्ञानस्थली स्कूल के सहयोग द्वारा पीटीएस पुलिस परेड ग्राउण्ड में वृहद पौधारोपण किया गया। निगम आयुक्त के निर्देश पर 9 जुलाई को आयोजित पौधारोपण के कार्यक्रम में नगर निगम टीम एवं ज्ञानस्थली स्कूल ने संयुक्त रूप से पुलिस परेड ग्राउंड में 2 हजार पौधे रोपित किए। जिसमें ज्ञानस्थली स्कूल से शिक्षक एवं 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
वृक्षारोपण के दौरान आम, अमरूद, आंवला सहित कई प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए। इस दौरान बच्चों को पेड़ पौधों की देखभाल और उसके महत्व के बारे में बताया गया कि पौधरोपण से न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा हमारी पीढ़ी के लिए बेहतर वातावरण भी तैयार होगा।
नगर निगम द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे कम से कम दो पौधे अवश्य रोपित करें, जिससे इस अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिले और रीवा शहर को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाया जा सके। इस अवसर पर ज्ञानस्थली स्कूल के शिक्षक आरके साहू, प्रीती सिंह, मधुलिका, धर्मेन्द्र, सद्दाम, उद्यान पर्यवेक्षक पुनीत शुक्ला सहित आइईसी टीम एवं स्कूली छात्र-छात्राए मौजूद रहे।