Rewa News: रीवा में कट्टा लेकर बड़ी वारदात के इरादे से आया बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

अमहिया पुलिस की तत्परता से टली घटना, पूछतांछ जारी

 | 
Rewa

रीवा।  पुलिस ने कट्टे के साथ एक युवक को पकड़ा है। एक शिफ्ट कार में बैठकर तीन युवक अमहिया मोहल्ले के आसपास घूम रहे थे। वे किसी पर कातिलाना हमला करने के इरादे से आए थे और उसकी ताक में बैठे हुए थे। कुछ मोहल्ले के लोगों को उन पर संदेह हो गया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। 


आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी की। पुलिस की गाड़ी आते देखकर दो आरोपी कूदकर भाग गए लेकिन  एक आरोपी केा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास एक कट्टा जब्त हुआ जिससे वह घटनाकारित करने के इरादे से आया था। 


बताया गया है कि जिस आरोपी को पकड़ा गया है वह शुभनेश विश्वकर्मा पिता बसंतलाल 23 वष्र्ज्ञ निवासी बदवार थाना गुढ़ था। आरोपी के पास से कट्टा जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया गया है। उसके दो साथी जो भागने में कामयाब हो गए है उनकी पुलिस पतासाजी में जुट गई है। 


सोमवार को आरोपी केा पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया जिसको जेल दाखिल किया गया है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक को कट्टा के साथ पकडा गया है जो अपने साथियों के साथ कार में घूम रहा था। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।