Rewa News: रीवा में सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग

सिरमौर थाना क्षेत्र की घटना, गाड़ी का अगला हिस्सा खाक

 | 
Rewa

रीवा। कस्बे में आज उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से उससे धुआं निकलने लगा। यह देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना भिजवाई जिस पर फायर बिग्रेड स्पाट में पहुंच गई। उसने आग को बुझाया लेकिन तब तक उसका अगला हिस्सा जल गया था। शार्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। 


बताया गया है कि सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। सिरमौर कस्बे में यह कार सड़क के किनारे खड़ी थी। कार एक पुलिसकर्मी की थी जो कुछ काम से सिरमौर आए थे और कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था।

उसके बाद अचानक उससे धुआं निकलने लगा। लोग जब समीप पहुंचे तो आग भड़क गई और गाड़ी का अगला हिस्सा जलने लगा। घटना से पूरे कस्बे में हड़कप की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि थाने से तुरंत दमकल वाहन को भेजा गया जिसने आग को बुझाया जिससे पूरी तरह कार जलने से बच गई। आग किन कारणों की वजह से लगी थी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि गाड़ी में शार्ट-सर्किट की हुई थी जिसकी वजह से यह घटना हुई है। गनीमत रही कि उस समय कार में कोई बैठा नहीं था जिससे जनहानि टल गई।