Rewa News: रीवा में एक बस बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलटी, दर्जन भर जख्मी

चोरहटा थाना क्षेत्र से उपचार हेतु लाया गया था अस्पताल, पुलिस ने घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। एक बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में बैठे एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गये थे जिनमें तीन को काफी चोट आई थी। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई। बस के अंदर यात्री फंसे हुए थे जिनको बाहर निकाला गया। आनन-फानन में पुलिस उनको उपचारार्थ अस्पताल लेकर आई। 


बताया गया है कि एक यत्री बस बेकाबू होकर पलट गई। सेमरिया तरफ से एक बस आज सवारी लेकर रीवा आ रही थी। वह सुबह 8 बजे के आसपास कुल्लू थाना चोरहटा के पास आई तभी एक कोई दूसरा वाहन सामने आ गया। 


उसको साइड देने के प्रयास में बस बेकाबू होकर सड़क के किनारे उतरकर नाले में पलट गई। उसमें बैठे एक दर्जन से ज्यादा जख्मी हो गये थे जिनको चोट आई थी। हादसे के बाद बस में घायलों की चीख पुकार मच गई। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। तुरंत पुलिस मौका-मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।


 बताया गया है कि गाड़ियों के शीशों को फोड़कर पुलिस ने उनको बाहर निकाला। आनन-फानन में उपचारार्थ अस्पताल लाया गया। तीन यात्रियों को काफी ज्यादा चोट आई है।

ड्राइवर ने बताया कि एक वाहन सामने आ गया था जिसको साइड देने के चक्कर में यह एक्सीडेंट हुआ है। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। टीआई आशीष मिश्रा ने बताया कि एक बस एक्सीडेंट हो गया था जिसमें बैठे यात्रियों को चोटे आई है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।


इन यात्रियों को आई चोट
बस में बैठे कई यात्रियों को चोट आई है। इनमें रामलाल यादव पिता ददोली यादव, निखिल शुक्ला पिता दिलीप शुक्ला, विक्रम प्रजापति 18 वर्ष,राजबहोर सेन पिता शिवनलाथ सेन, सौरभ सेन पिता शिवमूरत सेन, आशीष सेन पिता मुकेश सेन, पुनीत सेन पिता राकेश सेन, आकाश पटेल पिता रामसुंदर, शंकर साकेत पिता रामकिशोर साकेत,मंजू साहू पति समूसुद्दीन 35 साल, शशि सिंह पिता रामचरित 19 साल, बिरजूदाहिया पिता वीरेन्द्र दाहिया, समसुद्दीन पिता मकबूद्दीन, हरिशिष्ट तिवारी पिता लवकुश तिवारी, कुसुमकली साकेत पति राधेचरण शामिल हैं। इनमें तीन यात्रियों को काफी ज्यादा चोट आई है।