Rewa News: रीवा के एक खेत में पड़ा था टूटा हुआ बिजली का तार, करंट में फंसकर वृद्ध की मौत

चोरहटा पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया

 | 
REwa

रीवा। खेत में बिजली का तार टूटा हुआ पड़ा था। इस बात से बेखबर वृद्ध खेत में गए और तार की वजह से करंट में फंस गए। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उनको करंट से मुक्त कराया। आनन-फानन में उनको अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद लाश घर वालों का सौंप दिया है। 


बताया गया है कि करंट लगने से वृद्ध की मौत हो गई। कमलेश चतुर्वेदी पिता इंद्रभान चतुर्वेदी 60 साल निवासी जुड़मनिया थाना चोरहटा अपने खेत में काम करने गए थे। वहां पर गांव एक व्यक्ति अपने बोर की मोटर चलाने के लिए तार खींचकर ले गया था जो गत दिवस ट्रैक्टर में फंसकर टूट गया था और खेत में पड़ा जिसको आरोपी ने लापरवाहीपूर्वक छोड़ दिया था और ठीक नहीं कराया। बीती शाम वृद्ध अपने खेत में काम करने के लिए गए थे। 


बताया गया है कि टूटे हुए बिजली तार की वजह से खेत में करंट र्फैल गया था। जैसे ही वृद्ध ने खेत में कदम रखा तभी वे बिजली तार में फंसकर करंट की चपेट में आ गए। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोगा दौड़े और उनको करंट से मुक्त कराया। 

उनका काफी शरीर करंट की वजह से जल गया था जिस पर उनको आनन-फानन मेंं उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उनको डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। टीआई आशीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना को जांच में लिया गया है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।