Rewa News: रीवा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में 815 आवेदन पत्र हुए मंजूर, यहां जानिए किस ब्लॉक में कितने आवेदनों को मिली मंजूरी

जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसम्बर से चलाया जा रहा है अभियान

 | 
Rewa

रीवा। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिस बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में 15 दिसम्बर से प्रत्येक विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में आमजनता के आवेदनों पर मौके पर कार्यवाही करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


 जिले में 15 दिस बर और 16 दिस बर को आयोजित शिविरों में कुल 1372 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए। इनमें से 815 आवेदन पत्र स्वीकार किए गए हैं। 526 आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अलग-अलग कारणों से 31 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं।


इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र में कुल 946 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 502 मंजूर किए गए हैं। विकासखण्ड त्योंथर में 517, रायपुर कर्चुलियान में 45, रीवा में 58, सिरमौर में 128, गंगेव में 51 तथा जवा में 147 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए हैं। इनमें से विकासखण्ड त्योंथर में 441, रीवा में 13, सिरमौर में 11 तथा जवा में 37 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में कुल 426 आवेदन पत्र प्रापत हुए हैं। इनमें से 313 मंजूर किए गए हैं। 

Rewa
नगर निगम रीवा में 163, नगर पंचायत सिरमौर में एक, गुढ़ में 54, मनगवां में 9, गोविंदगढ़ में 8, सेमरिया में 56, चाकघाट में 33, त्योंथर में 22, डभौरा में 54 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 26 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से नगर निगम रीवा में 145, नगर पंचायत सिरमौर में एक, गुढ़ में 53, मनगवां में 9, गोविंदगढ़ में 2, सेमरिया में 52, त्योंथर में 4, डभौरा में 22 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 25 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं।

16 दिसंबर को दुलहरा, राजगढ़ गंगहरा, लौआ, लक्ष्मणपुर, कपुरी, चौरा, बरा, पिपरवार, रामपुर, घटेहा, गढ़ी तथा नीवा व जनकहाई में शिविर आयोजित हुआ। शेष लंबित आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है।