Rewa News: रीवा के मॉडल साइंस कॉलेज में 80 प्रतिशत विद्यार्थी एटीकेटी-फेल, एनएसयूआई ने घेरा कॉलेज
बीएससी एवं बीसीए के प्रथम वर्ष एवं तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में अनियमितता का लगाया आरोप
रीवा। रीवा एनएसयूआई द्वारा जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा के नेतृत्व में परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता को लेकर एनएसयूआई ने पीएम का एक्सीलेंस (मॉडल साइंस) महाविद्यालय का घेराव किया।
इस संबंध में प्रेस को भेजी विज्ञप्ति में जिला उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने बताया कि विगत दिनों जारी हुए परीक्षा परिणाम जो की बीएससी एवं बीसीए के प्रथम वर्ष एवं तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा जारी किए गए जिसमें 80 प्रतिशत छात्रों को एटीकेटी एवं फेल कर दिया गया है।
यह परीक्षा परिणाम में अनियमितता हर वर्ष ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की जा रही है इस तरह का खिलवाड़ आखिरकार कब तक छात्रों के साथ किया जाएगा हमारी मांग है कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी की जांच करवा कर छात्र हित में उचित निर्णय लिया जाए अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन में प्रमुख रूप से संगठन मंत्री द्वय शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष संस्कार त्रिपाठी टीआरएस इकाई अध्यक्ष नितकर्ष मिश्रा, शिवम शुक्ला विष्णु प्रताप सिंह राज मिश्रा प्रिंस द्विवेदी विवेक तिवारी दिव्यांश द्विवेदी जतिन सिंह आशुतोष कुशवाहा आदर्श द्विवेदी अमीषा पटेल विनीत सिंह पुष्पेंद्र साकेत मोहित साकेत अमन वर्मा सौरभ द्विवेदी आदि सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।