Rewa News: रीवा के माउंट एरा कॉन्वेंट स्कूल और किडज़ी चिरहुला का हुआ 5वां वार्षिक समारोह

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, संगीतमय नाट्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां 

 | 
Rewa

रीवा। माउंट एरा कॉन्वेंट स्कूल एवं किडज़ी चिरहुला के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित 5वाँ वार्षिक समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, रीवा रहे। उनके आगमन पर विद्यालय के निदेशक प्रह्लाद ताम्रकार एवं प्रधानाचार्या समीक्षा ताम्रकार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

Rewa

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के अनुशासन, आत्मविश्वास एवं प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Rewa

समारोह का समापन अत्यंत गरिमामय एवं सफल रहा, जिसने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।