Rewa News: रीवा के थाना बिछिया के 40 लावारिस वाहन सौंपे जाएंगे उनके मालिकों को

वैध दस्तावेज दिखाकर वाहन मालिक ले जा सकते हैं अपने वाहन: मनीषा उपाध्याय

 | 
Rewa

रीवा। 19 थाना बिछिया में 2015 से अब तक 40 लावारिस वाहन थाना परिसर में रखे हुए हैं। इनमें 38 दो पहिया वाहन तथा दो चार पहिया वाहन शामिल हैं। सभी वाहन रात्रिकालीन गश्त और चेकिंग के दौरान लावारिस रूप में पकड़े गए हैं। 


थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने इस संबंध में बताया है कि अज्ञात वाहनों को उनके मालिकों को सौंपने की कार्यवाही की जा रही है। सूची में शामिल वाहनों के मालिक वैध दस्तावेज दिखाकर थाना परिसर से वाहन प्राप्त कर सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन के बाद वाहन जिस स्थिति में उसी स्थिति में वाहन मालिक को सौंपे जाएंगे।


थाना प्रभारी ने बताया कि थाना परिसर में मोटरसायकिल एमपी 09 क्यूबी 8372 हीरो एचएफ डान, बजाज डिस्कवर, टीव्हीएस स्टार नीलें रंग की, सुजुकी हीट काले रंग की, डीएल 4 बीटी 4311 डिस्कवर 50 सीसी, एमपी 19 एमई 8717 हीरो होंडा, होण्डा साईन, एमपी 17 एमपी 0951 हीरो एचएफ डीलक्स, एमपी 19 एमव्ही 3815 हीरो एचएफ डीलक्स, एमपी 17 एमएफ 9279 टीव्हीएस स्टार, एमपी 17 एमई 9466 हीरो होण्डा, आरएक्स 100 यमहा कंडम, एमपी 17 एस 3084 सुजुकी एक्सिस, होण्डा साईन स्लेटी रंग की, हीरो होण्डा सीडी डीलक्स, एमपी 17 एसबी 6826 एक्टिवा स्लेटी, एमपी 17 एम 0342 बजाज डिस्कवर, एक गाड़ी बिना नं. की, हीरो स्पलैन्डर काले नीले रंग की, एमएच 14 सी वाई 3741 हीरो काला नीला रंग, एमपी 17 एचडी 5276  टीव्हीएस विक्टर, यूपी 16 डी 7455 पल्सर 150, हीरो होण्डा काला नीला रंग बिना नंबर की., एमपी 17 एचबी 8016 सुचकी मैक्स आर. 100, एमपी17 एनबी 9392 स्पलेन्डर प्लस, एमपी 17 एचडी 5582 हीरो होण्डा सीडी डान, हीरो होण्डा साइन लाल काला, हीरो एचएफ डीलक्स काला लाल, एमपी 17 एमजे 0155 पल्सर नीले रंग की, एमपी 17 एचजी 5398 हीरो होण्डा, एमपी 17 एमडी 7835 डिस्कवर, बजाज डिस्कवर 110 टी नीला काला, एमपी 17 एमएन 5884 हीरो स्पलेन्डर, एनपी 07 एमएक्स 7838 टीव्हीएस अपाचे, हीरो होण्डा नीला काला, टीव्हीएस स्पोर्ट सफेद रंग, आई स्मार्ट गाड़ी हरे रंग की क्षतिग्रस्त, एमपी 20 एमडी 3898 टीव्हीएस स्टार, सफेद चार पहिया कार एमपी 17 2882, चार पहिया वाहन ओमनी कार बिना नंबर की थाने में मौजूद हैं जिन्हें वाहन मालिक वैध दस्तावेज दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं।