Rewa News: रीवा में दिनदहाड़े सूने घर में 40 लाख की चोरी, डीआईजी पहुंचे
रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने प्रकरण कायम कर शुरू की आरोपियों की तलाश

रीवा। जिले में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। लोग अब अपना खाली घर छोड़ने से भी डरने लगे है। एक दिन पहले दिनदहाड़े अज्ञात चेारों ने घर का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर लाखों रुपए के जेवरात लेकर भागने में कामयाब हो गए।
रात में पीड़ित ने वापस आकर देखा तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है।
बताया गया है कि दिनदहाड़े चोरों ने लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए। अभयराज सिंह निवासी कोष्ठा थाना रायपुर कर्चुलियान के घर वालों का एक्सीडेंट हो गया था जिसकी वजह से वे घर में ताला बंद करके गत दिवस सतना चले गए थे।
एक दिन पूर्व उनके सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुसने में कामयाब हो गए। उसके बाद अलमारी तोड़कर उसमें रखे चालीस लाख रुपए कीमत के आभूषण लेकर भागने में कामयाब हेा गए।
बताया गया है कि बीती शाम पड़ोसी ने उनके घर का ताला टूटा देखा और पीड़ित को सूचना दी। रात में आकर उन्होंने चेक किया तो उनके घर का सारा सामान चोरी हो चुका था। आज पुलिस ने स्पॉट का मुआयना किया।
डीआईजी राजेश सिंह भी स्पॉट में पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। चालीस लाख की चोरी ने खुद पुलिस को भी परेशान कर दिया है।
आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं
जिले में चोरी की आए दिन घटनाएं हो रही है। रात में चोर घुसते है और लोगों के जेवर व नगदी लेकर भाग जाते है। बाद में पुलिस कागज भरकर अपनी जि मेदारी निभा लेती हे। आरोपियों को पकड़कर माल बरामद करने की सफलता पुलिस को विरले ही मिलती है। सवाल यह उठता है कि लाखों रुपए का मशरुका चोर अभी दर्जन भर घटनाओं में चोरी कर चुके है लेकिन इनके आरोपी कब पकड़े जाएंगे इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है।