Rewa News: रीवा में बिजली तार चोरी करने 17 बदमाश गिरफ्तार, 50 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त

गोविन्दगढ़ व गुढ़ थाने की पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों से विस्तृत पूछतांछ जारी

 | 
REWA

रीवा। जिले में बिजली तारों को चोरी करने वाले बदमाशों की एक बड़ी गैंग को पुलिस ने बेनकाब करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बड़ी सं या में आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला है जो बिजली के तार चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास लाखों रुपए की स पत्ति जब्त की है। पुलिस आरोपियों से चोरी की घटनाओं के बारे में विस्तृत पूछताछ करने में लगी हुई है। 


बताया गया है कि बिजली के तार चोरी करने वाले बदमाशों की गैंग को पुलिस ने बेनकाब किया है। बिजली चोरी की आए दिन घटनाएं हो रही है जिनका खुलासा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की थी। एसपी शैलेन्द्र सिंह ने एक स्पेशल टीम गठित की आरेापियों को पकड़ने के लिए निर्देश जारी किए। 


पुलिस ने बड़े स्तर पर सर्च आपरेशन शुरू किया और सीसीटीवी कैमरे, संदेहियों से पूछताछ में पुलिस आरोपियों के गिरेबां तक पहुंच गई। पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा और बाद में 17 आरोपियों को गिर तार किया है। इन आरोपियों में तार चोरी करने वाले आरोपियों सहित चोरी के तार खरीदने वाले कबाड़ व्यापारी है। 


बताया गया है कि पुलिस ने बदमाशों के दो गिरोह को बेनकाब किया है। एक गिरोह के तीन सदस्य गुढ़ थाने में पकड़े गए है। इन बदमाशों से पुलिस ने सोलर प्लांट में हुई दर्जनों चोरियों का खुलासा किया है। आरोपियों से पूछतांछ में 50 से अधिक चोरियों का रहस्य सामने आया है।


इन चोरियों को आरोपियों ने रीवा के अलावा सतना, सीधी, पन्ना सहित दूसरे जिलों में भी अंजाम दी है। आरोपी सूनसान स्थानों से गुजरने वाली विद्युत लाइनों को टारगेट करते थे और बाद में चोरी की घटनाएं कारित करते थे। गोविन्दगढ़ पुलिस ने 14 और गुढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।


50 लाख रुपए के वाहन, चोरी के तार जब्त

Rewa

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनसे 50 लाख रुपए का मशरुका जब्त हुआ है। आरोपियों ने चोरी के पैसों से ही गाड़ियां खरीदी थी जिसमें वे फर्राटे मारते थे। पुलिस ने दो बोलेरो वाहन, एक स्कार्पियो, दो लोडर वाहन सहित बिजली तार व उपकरण जब्त किए गए है। इसके अतिरिक्त काफी सामान वे कबाड़ व्यापारियों के हांथों गला चुके है जो अभी जब्त नहीं हुआ है। आरोपी चोरी के पैसों से विलासिता का जीवन गुजारते थे।


ये आरोपी धराए
पुलिस ने कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में हैं-

  1. राकेश कुमार पटेल उर्फ बड़कू पिता यज्ञसेन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी गुढवा वार्ड क्र. 14 थाना गुढ, 
  2. राजीव सोधिया उर्फ राजू पिता रामगोपाल सोधिया उम्र 32 वर्ष निवासी रमकुई रेल्वे स्टेशन के पास थाना चोरहटा, 
  3. संदीप शुक्ला पिता राजेश शुक्ला उम्र 43 वर्ष निवासी जेरुका थाना चोरहटा, 
  4. महेश प्रसाद पाण्डेय उर्फ राजा पिता वृजवासी प्रसाद पाण्डेय उम्र 37 वर्ष निवासी खौर थाना बिछिया, 
  5. सन्तोष कुमार पटेल पिता रामलखन पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी तमरादेश थाना गुढ़, 
  6. आकिल मलिक पिता बबला मलिक उम्र 27 वर्ष निवासी चितौडा मस्जिद के पास थाना जानसठ जिला मुजफ्फर नगर उ.प्र. हाल अहमद नगर कटनी, 
  7. आमिर मलिक पिता यासीन मलिक उम्र 27 वर्ष निवासी चितौडा मस्जिद के पास थाना जानसठ जिला मुजफ्फर नगर उ.प्र. हाल अमहिया बेंकटेस मंदिर के पास थाना अमहिया, 
  8. आसिक बंसल पिता सूबेलाल बंसल उम्र 18 वर्ष निवासी गुढ चौराहा थाना सिटी कोतवाली, 
  9. कृष्णा लोनिया पिता त्रिवेणी लोनिया उम्र 23 वर्ष निवासी शारदा पटना थाना रामपुर नैकिन सीधी, 
  10. त्रिवेणी लोनिया पिता बुद्धसेन लोनिया उम्र 45 वर्ष निवासी शारदा पटना थाना रामपुर नैकिन,
  11. विपिन पटेल पिता नंद किशोर पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी झांझ थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, 
  12. श्यामजी कुशवाहा पिता रामविश्वास कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी सिलपरा पावर हाउस के पास थाना विछिया,
  13.  नीरज कुशवाहा उर्फ मोनू पिता राजेश कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी बीड़ा बस स्टैण्ड थाना सेमरिया,
  14. राखेन्द्र बहेलिया उर्फ ठाकुर पिता अरुण बहेलिया उम्र 19 वर्ष निवासी नकटी टोला टीकर थाना गोविन्दगढ,
  15. अजय कुमार पटेल उर्फ अज्जू पिता बुद्धसेन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी सिलपरी थाना मनगवा, 
  16. शैलेन्द्र कुशवाहा उर्फ शैलू पिता स्व. राजबहोर कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी बीड़ा बस स्टैण्ड के पास थाना सेमरिया,
  17. प्रकाश कुशवाहा उर्फ गुड्डा पिता सुखलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी लखौरीबाग थाना सिटी कोतवाली है।

ऐसे करते थे घटनाएं
आरोपियों की तार चोरी का तरीका भी बेहद शातिर था। इसमें कुछ आरोपी पहले बिजली विभाग का काम कर चुके है जिससे उनको जानकारी थी। आरोपी दिन में ऐसी लाइनों को ढुंढते थे जिनको आसानी से काटा जा सके। चालू लाइन को आरोपी पहले रस्सी फेंककर शाट कराते थे। यह प्रक्रिया दो से तीन बार करते थे। जब लाइट पूरी तरह बंद हो जाती थी तो तार काटकर भाग जाते थे।


इनका कहना है-
बिजली तारों की चोरी करने वाले बदमाशों की गैंग को बेनकाब किया गया है। 17 आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया है। आरोपियों के पास चोरी विद्युत उपकरण सहित पांच चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। आरोपियों से चोरियों के बारे में विस्तृत पूछतांछ की जा रही है।
-शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसपी रीवा