Rewa News: रीवा में गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती
देश के सम्मान के लिए आदिवासी समाज सबसे आगे रहा: राजेन्द्र शुक्ल
रीवा। भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती गौरव दिवस के रूप में जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात से वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनजातीय लोग भारत की चेतना के अभिन्न हिस्से हैं। आजादी की लड़ाई में इस समाज के वीर नायकों ने महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभाई। इनके अपार त्याग को हमेशा-हमेशा स्मरण रखा जाएगा।
वह हमारे प्रेरणास्रोत

रीवा जिले में कोल भवन परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि देश के सम्मान के लिए आदिवासी समाज हमेशा आगे रहा है। गुलामी की जंजीर में जकड़े हुए देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भगवान बिरसा मुण्डा का अहम योगदान है।
उन्हें धरती का भगवान कहा गया। वह हमारे प्रेरणास्रोत हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में कोल समाज के लिए कोल सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण हो रहा है जो इस समाज के लिए समर्पित है।

आदिवासी संस्कृति ही मूल पहचान
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने कहा कि गुरूओं व बड़ों के आशीर्वाद से ही व्यक्ति आगे बढ़ता है। कोल सामुदायिक भवन की जो सौगात उप मुख्यमंत्री द्वारा मिली है उसे समाज के लोग हमेशा याद रखेंगे तथा उनके ऋणी रहेंगे।

विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि आदिवासी संस्कृति ही भारतीय संस्कृति की मूल पहचान है। आदिवासी समाज जल, जंगल व जमीन के लिए ही जीता है। इस अवसर पर विधायक ब्योहारी शरद कोल ने कहा कि हम ऐसे महापुरूष को याद कर रहे हैं जिन्होंने बिना संसाधन के अपनी अस्मिता की पहचान को बनाए रखने का कार्य किया तथा भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ने 93.49 लाख रुपए से निर्मित कोल सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में गौरव रथयात्रा का समापन हुआ।

इस अवसर पर कमिश्नर बीएस जामोद, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर सहित जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन जिला संयोजक कमलेश्वर सिंह द्वारा किया गया।