Rewa News: रीवा में स्कॉर्पियो वाहन में पकड़ी गई 14 पेटी बियर, आरोपी भागे

चाकघाट पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश 

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्कार्पियो वाहन से बियर की खेप जब्त की है। तस्करी करने वाले आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गए जिसकी वजह से बियर कहां से लाई जा रही थी इस बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है। 


बताया गया है कि बीती रात स्कार्पियो वाहन में लोड अवैध बियर की खेप पुलिस ने जब्त की है। पुलिस को मुखबिर से स्कार्पियो वाहन में बियर आने की खबर मिली थी जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने घेराबंदी की और तस्करों को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भाग दिए। 


काफी दूर तक पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन उनके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस ने स्कार्पियो वाहन की तलाशी ली तो उसमें 14 पेटी बियर रखी थी जो 35 हजार रुपए कीमत की थी। 


बताया गया है कि स्कार्पियो वाहन को जब्त कर पुलिस थाने ले आई। पुलिस ने पूरी बियर की पेटियों को जब्त कर लिया है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पताशजाी की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि जिस वाहन से बियर की तस्करी हो रही थी वह वाहन किसके नाम पर था।


 जांच के बाद वाहन मालिक को नामजद कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक स्कार्पियो वाहन से अवैध बियर तस्करी हो रही थी जिसको पकड़ा गया है। आरोपी भागने में कामयाब हो गए।