Rewa-Mauganj News: बारिश से रीवा और मऊगंज में तबाही, घर गिरे, सड़कें पानी में बहीं
त्योंथर क्षेत्र की सारी नदियां उफनाईं, पुल डूबने से रुका आवागमन

बारिश थमी, लेकिन परेशान लोग भविष्य की आशंका से भयभीत
रीवा/मऊगंज। विगत दिवस हुई मुसलाधार बारिश ने रीवा और मऊगंज जिले में हाहाकार मचा दिया है। पूरा गांव पानी में डूब गया और लोगों के घर गिर गए। पुल डूबने से कई गांवा मु यालय से कट गए हे और आवागमन पूरी तरह से बाधित है। बारिश ने यहां पर जमकर तबाही मचाई है।
बताया गया है कि रीवा जिले में बाढ़ की वजह से स्थिति बदतर हो गई है। त्योंथर इलाके में बाढ़ ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। यहां पर सारी नदियां उफान पर है जिसकी वजह से सारे पुल डूबे हुए है और गांवों का संपर्क टूटा हुआ है।
चंद्रपुर से गढ़ी मार्ग, डीह अमिलिया मार्ग, त्योंथर से चिल्ला मार्ग में पुंल डूबने से आवागमन बाधित है। इन पुलों के दूसरी ओर जितने गांव बसें हुए है उन सभी का संपर्क मुख्यालय से कट गया है और यदि कोई आपात स्थिति इस गांव में निर्मित हो जाए तो लोगों को तत्काल सहायता मिलना मुश्किल है।
त्योंथर के पावर स्टेशन भी पानी में डूबे हुए है। यहां बिजली सप्लाई होती थी। अत्यधिक बारिश की वजह से तीन पावर स्टेशन डूब गए है और उनमें पानी निकासी नहीं हो पा रही है। ऐसी स्थिति गांवों में बिजली सप्लाई भी रोकनी पड़ गई है।
बताया गया है कि बारिश की वजह से लोगों के घरों को जबरदस्त नुकसान हुआ है। मऊगंज जिले के ढाबा तिवरियान गांव में कल आई बाढ़ से 60 के लगभग घर धराशायी हो गए है। लोगों का घर व गृहस्थी का सामान पानी में बर्बाद हो गया है।
200 से ज्यादा लोगों ने प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बहुती माड़ौ के पास भी बारिश की वजह से दर्जन भर से ज्यादा घर गिर गए है। लोगों के पास सिर छिपाने की जगह नहीं बची है जिसकी वजह से सभी लोगों को राहत शिविरों में पनाह दी गई है।
कमिश्रर व आईजी ने पहुंंचकर लोगों से की मुलाकात
वहीं मऊगंज जिले में बाढ़ से प्रभावित लोगो से मुलाकात करने शुक्रवार को खुद कमिश्रर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत पहुंचे। अधिकारी माड़ौ गांव पहुंचे और उन लोगों से मुलाकात की जिनके घर गिर गए है।
इसके बाद वे ढाबा तिवरियान गांव भी गए। यहां पर बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ढाबा तिवरियान गांव में आकर उन्होंने सभी लोगों से मुलाकात की और उनको ढांढस बंधाया। सभी लोगों को मुआवजा देने की घोषणा भी अधिकारियों ने की है।
सड़क बारिश में बही, हैरान रह गए लोग
नईगढ़ी के बहुती के पास सड़क बारिश में बह गई। यहा पर एक दिन पहले पानी भरा हुआ था। बहाव के दबाव को सड़क नहीं सह पाई और वह पानी में बई। पूरी सड़क बहुती के पास गायब हो गई है जिसकी वजह से यहां पर सड़क पर अवरुद्ध हो गया है। यह मार्ग मऊगंज से प्रयागराज को जोड़ने वाल अहम मार्ग है जो कटरा के पास निकलताह है। अब लोगों को देवतालाब होकर नईगढ़ी जाना पड़ेगा।
नदियों का जलस्तर बढ़ा, बांध का पानी छोड़े जाने से हाहाकार
जिले की सभी प्रमुख नदियों में अभी भी पानी का स्तर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा ैहै। शहर की बीहर नदी में आज भी पानी काफी ज्यादा रहा और ईको पार्क के पास तक पानी बह रहा था। त्योंथर इलाके की टमस, बेलन, नैना, गोरमा सहित कई नदियों में यूपी के बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। पानी का स्तर काफी धीरे-धीरे कम हो रहा है जिसके एक दो दिन बाद सामान्य होने की उ मीद है।
जनकहाई गांव में बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया
नदी में बाढ़ की वजह से आज एक पूरा गांव में पानी डूब गया था। पानी भरने की वजह से लोग घर की छत में चढ़कर जान बचा पा रहे थे। बताया गया है कि जवा के जनकहाई गांव में बाढ़ की वजह से लोग फंस गए थे। पानी का टेक लगने की वजह से जनकहाई गांव में भरा हुआ था।
जान बचाने के लिए लोग घर की छत में चढ़ गए और पुलिस को सूचना दिए। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया और उसकी मदद से गांव पहुंची। वहां से जो लोग पानी में फंसे थे उन सभी लोगों को बाहर निकालने के लिए रेसक्यू आपरेशन शुरू किया गया। सभी लोग पानी से बाहर आ गए।
रीवा जिले में अब तक 450.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
चालू वर्षाकाल के दौरान जिले में 290.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवधि में तहसील हुजूर में 617.4 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 430.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 648 मिलीमीटर, सिरमौर में 449.6 मिलीमीटर, त्योंथर में 259 मिलीमीटर, सेमरिया में 466 मिलीमीटर, मनगवां में 478 मिलीमीटर तथा जवा में 255 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गयी।
गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 96 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी थी। जिले में पिछले 24 घण्टों के दौरान 74 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। पिछले 24 घण्टों के दौरान तहसील हुजूर में 50 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 90 मिलीमीटर, गुढ़ में 55 मिलीमीटर, सिरमौर में 120 मिलीमीटर, त्योंथर में 70 मिलीमीटर, सेमरिया में 75 मिलीमीटर, मनगवां में 86 मिलीमीटर तथा जवा में 45 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिले की सामान्य औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।
मऊगंज जिले में अब तक 907.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
जिले में एक जून से अब तक 907.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि एक जून से अब तक तहसील मऊगंज में 808.2 मिलीमीटर, हनुमना में 977.5 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 935.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 209.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में पिछले 24 घण्टों के दौरान 72.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। पिछले 24 घण्टों के दौरान तहसील मऊगंज में 50 मिलीमीटर, हनुमना में 72.6 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 96 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिले की सामान्य औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।
इनका कहना है-
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिन इलाकों में पानी का स्तर ज्यादा है वहां प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिन इलाकों में बाढ़ की वजह से नुकसान हुआ है उनको जल्द यथाउचित मुआवजा दिया जाएगा। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और पानी के स्तर पर प्रशासन नजर रखे है।
-प्रतिभा पाल, कलेक्टर-रीवा