Rewa News: रीवा कलेक्टर बोलीं- मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए समय पर सभी प्रबंध कर लें
कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को जारी किए निर्देश

रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रीवा जिले में 19 सितम्बर को दौरा प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में चाकघाट मण्डी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी अधिकारी प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के लिए समय पर सभी आवश्यक प्रबंध कर लें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हेलीपैड स्थल तथा मुख्य मंच के लिए तैयारी करें।
सभा स्थल में बैरिकेडिंग के लिए वन विभाग के सहयोग से आवश्यक प्रबंध करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे। इनके बैठने और पेयजल की समुचित व्यवस्था करें। आयुक्त नगर निगम तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यक्रम स्थल में पण्डाल, मुख्यमंच, प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम तथा हितग्राहियों के हितलाभ वितरण की समुचित व्यवस्था करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम त्योंथर पीएस त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर सुधीर बेक तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में सुधार करें
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं।
संबंधित अधिकारी विशेष प्रयास करके प्रकरणों का निराकरण कर प्रतिवेदन दर्ज करें। अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का स्वयं अध्ययन कर उनमें तथ्यपूर्ण रिपोर्ट दर्ज कराएं। प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करके विभाग की ग्रेडिंग में सुधार करें।